आज यानी शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक हुई है। इस मीटिंग में एशिया कप 2022 को लेकर कई अहम फैसलों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (jay Shah) का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने शाह का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों की सर्वसम्मति का समर्थन प्राप्त हुआ है।
2024 तक ACC अध्यक्ष रहेंगे Jay Shah
जय शाह (jay Shah) ने पिछले साल जनवरी के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन के बाद एसीसी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। शाह तब एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे। 19 मार्च 2022 को हुई मीटिंग एक दौरान अपना कार्यकाल बढ़ने के बाद एजीएम को संबोधित करते हुए शाह (jay Shah) ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा। उन्होंने कहा कि
"हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ हमारा ध्यान एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों पर होगा। उम्मीद है कि हमने महामारी को पीछे छोड़ दिया है और मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि हम एसीसी को यहां से मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करेंगे।''
AGM Update: The ACC Members unanimously decided that the tenure of Mr. @JayShah as ACC President and that of the Executive Board along with its Committees will continue until the 2024 AGM @BCCI @TheRealPCB @BCBtigers @ACBofficials @ThakurArunS pic.twitter.com/ah8FKIQ7D4
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022
27 अगस्त से होगी Asia Cup 2022 की शुरुआत
इसके साथ ही आपको बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद की मीटिंग में एशिया कप 2022 के आयोजन को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। एशिया कप 2022 टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो जाएगी। साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तारीख 11 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं Asia Cup 2022 में क्वालफाइ करने के लिए मुकाबलों की शुरुआत 20 अगस्त से हो जाएगी। इस साल एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका को सौंपी गई है।
The Asia Cup 2022 (T20 Format) will be held in Sri Lanka from 27 August - 11 September later this year. The Qualifiers for the same will be played 20 August 2022 onwards.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022