VIDEO: "जुम्मा-जुम्मा 8 दिन के बच्चे हमें आंख दिखाते हैं", जावेद मियांदाद ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को लगाई फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
javed miyadad

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प पर मियांदाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. इस रोमांचक मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 1 रन से जीत लिया था, लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज और अफगानिस्तान के गेंदबाज के बीच गहमा-गर्मी का माहौल देखने को मिला था. जिसके चलते दोनों खिलाड़ी में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. जिसके बाद से ये मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं अब जावेद मियांदाद ने इस मामले अटपटा बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है.

Javed Miandad ने अफगानिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

javed miyadad javed miyadad

एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्ता के बीच खेला गया विवादित मैच भला कौन भूल सकता है. इस मैच के दौरान मैदान और स्टेडियम के बाहर जमकर हंगामा बरपा था. पाकिस्तान से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के समर्थकों ने पाकिस्तान के फैंस की जमकर पिटाई की थी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. वहीं दूसरी तरफ मैदान पर आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच हुई हाथापाई ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने अटपटा बयान देते हुए कहा,

"ये जुम्मा-जुम्मा 8 दिन के बच्चे हैं. अफगानिस्तान के व्यवहार से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं उनका जो बिहेवियर है वो बहुत ज्यादा गंदा है. ये चाहते क्या हैं ये कितने बड़े हो गए हैं ये. इनके दिमाग तो नहीं खराब हो गए हैं. पाकिस्तान आज से नहीं 20 साल से है। इन्होंने हमसे सीखा है. पहले क्रिकेटर बनो क्रिकेट खेलना सीखो."

"अफगानिस्तान के खिलाड़ी हमारा अहसान भूल गए" - जावेद मियांदाद

javed miyadad

अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में अच्छा खेल दिया है. इस टीम ने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर दी है. इसका ताजा उदारहण एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खेला गया मुकाबला था. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन नसीम शाह ने अंतिम ओवर की पहली 2 गेंदों पर छक्का लगाकर मैच पलट दिया. मगर इस मैच पाक टीम को मिली जीत के बाद जावेद मियांदाद ने बड़ा दांवा करते हुए कहा,

"इनको लाने वाले हम आज ये प्रैक्टिस पाकिस्तान में करते हैं. मैंने इनको कोचिंग की थी अब इनकी भाषा देखें और इनकी शक्ल देखें. दिमाग तो नहीं इनका खराब हो गया है इन्हें लगता है कि ये सुपरस्टार बन गए हैं. तुम्हारी क्रिकेट कुछ नहीं है. क्रिकेट लोगों को मिलाती है लोगों को लड़ाती नहीं है. हमनें तुम्हारे ऊपर एहसान किया है जो अब कभी नहीं करेंगे."

यहां देखें पूरा वीडियो -

asif ali Asia Cup 2022 Naseem Shah PAK vs AFG 2022