"उन्हें डर लगा रहता है", फिक्सिंग के जाल में क्यों फंस जाते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, Javed Miandad ने किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Javed Miandad on Pak team fixing

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फाइनल में इंग्लैंड से करारी हार मिली थी। वैसे तो जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाक का सेमीफाइनल तक का सफर नामुमकिन नजर आ रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किये गए करिश्मे ने उन्हें संजीवनी बूटी दे दी।

फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा अपनी टीम को लेकर बड़े-बड़े दावे किये गए थे। लेकिन इंग्लिश टीम के आगे सब बेबस नजर आए, जिसके बाद पाक के ही पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने आलोचना की लड़ी बांधते हुए मैच फिक्सिंग जैसे मुद्दे पर भी अपनी बात रखी।

Javed Miandad ने फिक्सिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Cricket World Rewind: #OnThisDay - Javed Miandad is born - never far from a scrap or two

फाइनल मुकाबले के बाद जावेद मियांदाद (Javed Miandad) हार की समीक्षा करने के लिए टीवी चैनल पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा मैच फिक्सिंग करने के मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच फिक्स इसीलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने करियर को लेकर हमेशा डर लगा रहता है। भविष्य की अनिश्चिता से बचने के लिए वह मैच फिक्स करते हैं। पूर्व कप्तान (Javed Miandad) ने कहा,

"अपने लोगो को देखिए। जो आज क्रिकेट खेली रहे हैं। मुझे बहुत से ऑफर आते हैं पर मैं नहीं जाता। ये जो खिलाड़ी खेल रहे हैं। आज ये खेल रहे हैं, लेकिन इनका फ्यूचर क्या हैं? उनको भी पता है कि आज मैंने कुछ नहीं किया तो कल मैं क्या करूंगा? फिक्सिंग इसी वजह से हुई थी। सब को डर था कि कही उनका करियर खत्म ना हो जाए।"

यह भी पढ़ें - भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया

इन बड़े पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में शामिल

Mohammad Amir: Pakistan fast bowler retires from all international cricket at the age of 28 | Cricket News | Sky Sports

गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग के ज्यादातर मामले पाकिस्तान से जुड़े हुए ही आते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जाना माना नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ का है। साल 2011 में मोहम्मद आमिर पर फिक्सिंग का चार्ज लगाया गया था। उस समय 18 वर्षीय गेंदबाज ने भी खुद इस मामले में जुड़े होने की बात कुबूली थी। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट भी फिक्सिंग के घिनौने खेल में पकड़े गए थे।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया से इस गेंदबाज़ की हुई छुट्टी, पिछले एक साल से लगातार BCCI के नज़रअंदाज़ करने के बाद संन्यास लेने तक की आई नौबत

Javed Miandad PAKISTAN TEAM T20 World Cup 2022