"उन्हें डर लगा रहता है", फिक्सिंग के जाल में क्यों फंस जाते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, Javed Miandad ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Published - 16 Nov 2022, 09:38 AM

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फाइनल में इंग्लैंड से करारी हार मिली थी। वैसे तो जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाक का सेमीफाइनल तक का सफर नामुमकिन नजर आ रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किये गए करिश्मे ने उन्हें संजीवनी बूटी दे दी।
फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा अपनी टीम को लेकर बड़े-बड़े दावे किये गए थे। लेकिन इंग्लिश टीम के आगे सब बेबस नजर आए, जिसके बाद पाक के ही पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने आलोचना की लड़ी बांधते हुए मैच फिक्सिंग जैसे मुद्दे पर भी अपनी बात रखी।
Javed Miandad ने फिक्सिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
फाइनल मुकाबले के बाद जावेद मियांदाद (Javed Miandad) हार की समीक्षा करने के लिए टीवी चैनल पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा मैच फिक्सिंग करने के मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच फिक्स इसीलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने करियर को लेकर हमेशा डर लगा रहता है। भविष्य की अनिश्चिता से बचने के लिए वह मैच फिक्स करते हैं। पूर्व कप्तान (Javed Miandad) ने कहा,
"अपने लोगो को देखिए। जो आज क्रिकेट खेली रहे हैं। मुझे बहुत से ऑफर आते हैं पर मैं नहीं जाता। ये जो खिलाड़ी खेल रहे हैं। आज ये खेल रहे हैं, लेकिन इनका फ्यूचर क्या हैं? उनको भी पता है कि आज मैंने कुछ नहीं किया तो कल मैं क्या करूंगा? फिक्सिंग इसी वजह से हुई थी। सब को डर था कि कही उनका करियर खत्म ना हो जाए।"
इन बड़े पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में शामिल
गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग के ज्यादातर मामले पाकिस्तान से जुड़े हुए ही आते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जाना माना नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ का है। साल 2011 में मोहम्मद आमिर पर फिक्सिंग का चार्ज लगाया गया था। उस समय 18 वर्षीय गेंदबाज ने भी खुद इस मामले में जुड़े होने की बात कुबूली थी। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट भी फिक्सिंग के घिनौने खेल में पकड़े गए थे।
Tagged:
PAKISTAN TEAM Javed Miandad T20 World Cup 2022