Javed Miandad: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ खेली जा रही है. जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. अब तक इस श्रृंखला के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पाक-इंग्लैंड ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में सीरीज़ इस समय बराबरी पर चल रही है.
पाकिस्तान ने चौथे T20I में इंग्लैंड को रोचक अंदाज़ में महज़ 3 रनों से हराया था. टीम के तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट ने 9 विकेट लेकर मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर इस समय टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. जिस पर अब टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों पर भड़के Javed Miandad
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मध्य क्रम पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहा है. कोई भी खिलाड़ी मध्य क्रम में आकर टीम की पारी को नहीं संभाल पा रहा है. ऐसे में T20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम के मध्य क्रम की विफलता इस समय पाकिस्तान टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है.
ऐसे में अब पाक के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद ने भी टीम में मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले खिलाड़ियों से नाराज़गी जताई है. उन्होंने (Javed Miandad) स्पोर्ट्स पाकटीवी से बातचीत करते हुए कहा,
"अगर मैं किसी खिलाड़ी को 2-3 पारियां देता हूं और वह प्रदर्शन नहीं करता है, तो मैं उसे रिप्लेस कर दूंगा. आप पाकिस्तान के लिए खेल रहे हो. ये मेरे घर की टीम नहीं है. इतनी बड़ी आवाम हैं, इसमें से सारे आ सकते हैं. कम्प्टीशन बहुत है."
पाकिस्तान टीम को दी चेतावनी
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने आगे अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करेंगे तो टीम में सुधार नहीं होगा. जावेद ने कहा कि,
"इन खिलाड़ियों को समझना होगा कि उन्हें हर मैच में प्रदर्शन करना होगा। अगर आप प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आपकी टीम में सुधार नहीं होगा."
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे T20I में पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. मध्य क्रम के बल्लेबाज़ शान मसूद ने जहां 19 गेंदों का सामना कर सिर्फ 110 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 21 रन बनाए थे. वहीं खुशदिल शाह 2 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में मध्य क्रम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जावेद मियांदाद ने बयान देते हुए अपने खिलाड़ियों से नाराज़गी जताई है.