भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से रिश्ते सामान्य नहीं हैं. 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी (ICC) की कोई सीरीज या फिर एशिया कप के दौरान ही एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकती नजर आती हैं. लेकिन वर्तमान में हालात कुछ ऐसे बन रहे हैं कि एशिया कप और फिर विश्व कप में भी भारत-पाक मैच का लुत्फ शायद दर्शक न उठा सकें.
इसकी वजह है एशिया कप 2023. दरअसल, एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई के इस रुख से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तनाव में आ गया है और इंडिया में होने वाले वनडे विश्व कप में भाग नहीं लेने की धमकी दे रहा है. पीसीबी के इस रुख के समर्थन में पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भी आ गए हैं और टीम इंडिया के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है.
Javed Miandad का बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने कहा है कि, "अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो वो भाड़ में जाए. पाकिस्तान इंडिया के बिना भी क्रिकेट में सर्वाइव कर सकता है." मियांदाद के इस बयान को पाक के खेल पत्रकार फऱीद खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा किया है. मियांदाद पूर्व में भी टीम इंडिया के खिलाफ बयान देते रहे हैं.
रमीज राजा ने भी दी थी धमकी
ये पहली बार नहीं है जब एशिया कप खेलने इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर पाक की तरफ से कोई भड़काऊ बयान आया है. मियांदाद के पहले पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी कहा था कि, अगर इंडियन टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नही करती है तो पाकिस्तान भी वनडे विश्व कप के लिए इंडिया नहीं जाएगा. ऐसा लगा था कि
आयोजन स्थल पर स्थिति स्पष्ट नहीं
बीसीसीआई द्वारा एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह की मुलाकात बहरीन में हुई थी लेकिन ये बैठक भी बेनतिजा रही. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन यूएई में हो सकता है.