Javed Miandad : वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। यानी 4 महीने बाद वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई के ड्राफ्ट कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई थी कि भारतीय टीम विश्व कप 2023 में 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. अहमदाबाद में स्टेडियम। ऐसे में इस मैच को लेकर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद (javed miandad) ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित बयान दिया है.
Javed Miandad ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
भारत के खिलाफ जहर उगल रहे जावेद मियांदाद (Javed Miandad ) ने कहा है कि पाकिस्तान को इस साल होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 सहित अन्य मैचों के लिए पड़ोसी देश नहीं जाना चाहिए, जब तक कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पहले अपनी टीम उनके देश नहीं भेज देता। देश भेजने के लिए सहमत नहीं है।
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए जावेद मियांदाद ने कहा, 'अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, विश्व कप भी नहीं। हम उनके (भारत) साथ खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन वे कभी एक जैसी प्रतिक्रिया नहीं देते। मियांदाद ने कहा, 'पाकिस्तान का क्रिकेट बहुत बड़ा है। हम अभी भी गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर भारत यहां खेलने नहीं आता तो हमें भी वहां नहीं जाना चाहिए- जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद ने कहा, 'पाकिस्तान 2012 में और यहां तक कि 2016 में भी भारत गया और अब यहां भारतीयों के आने की बारी है.' मैं इस मुद्दे पर साफ कहना चाहता हूं कि अगर भारत यहां खेलने नहीं आता है तो हमें भी वहां नहीं जाना चाहिए। हमारे पास एक बेहतरीन खिलाड़ी भी है जो लगातार विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
पाकिस्तान ने अहमदाबाद के मैदान पर खेलने से जताई नाराजगी
आपको बता दें कि अगर पाकिस्तानी टीम 2023 विश्व कप खेलने नहीं आती है तो उसे इसके भयानक दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आता है तो उसे आईसीसी के प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं. गौरतलब हो कि पाकिस्तान विश्व कप 2023 का मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर नहीं खेलना चाहता है। उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई है, हालांकि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शहीद अफरीदी ने भी पाकिस्तान को अहमदाबाद में खेलने की सलाह दी थी। अफरीदी ने कहा कि अहमदाबाद के स्टेडियम में भूत सवार है कि पाकिस्तानी टीम वहां नहीं खेलना चाहती.