"भारत हारा तो मोदी भाग जाएगा", जावेद मियांदाद ने पार की घटियापन की हद, BCCI के फैसले से बौखला कर दिया बेतुका बयान

Published - 06 Feb 2023, 01:13 PM

Javed Miandad has made an Sensational Statement on PM Modi

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023 ) में भाग लेने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने का बीसीसीआई का फैसला पाकिस्तान के गले नहीं उतर रहा है. BCCI इस फैसले से पाकिस्तान अपमानित महसूस कर रहा है और ये ही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारियों के साथ साथ पाक के पूर्व खिलाड़ी भी बीसीसीआई, टीम इंडिया (Team india) और इंडियन गर्वनमेंट के खिलाफ खूब बयानबाजी कर रहे हैं. इस कड़ी में सबसे ताजा पूर्व पाकिस्तान कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का नाम जुड़ा है.

Javed Miandad ने दिया बेतुका बयान

India and BCCI can go to hell,

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने टीम इंडिया पर तगड़ा हमला बोला है. मियांदाद का कहना है कि टीम इंडिया हार की वजह से पाकिस्तान नहीं आना चाहती. मियांदाद ने कहा कि उनके जमाने में भी टीम इंडिया ऐसा ही किया करती थी. उन्होंने कहा कि शारजाह में जब टीम इंडिया हारने लगी थी तो भाग खड़ी हुई थी. मियांदाद ने कहा कि इंडियन क्रिकेटर्स को पाकिस्तान से हार के बाद अपने फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ता है इसलिए वे पाक आने और हमारे खिलाफ खेलने से डरते हैं. मियांदाद का ये बयान पाकिस्तान के खेल पत्रकार फरीद खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा की है.

नरेंद्र मोदी पर भी हमला

PM Modi to mark Gujjar deity Devnarayan's birth anniversary in Rajasthan today | Latest News India - Hindustan Times

पाकिस्तान ये मान कर चल रहा है कि इंडिया के एशिया कप के लिए पाकिस्तान न आने के पीछे भारत सरकार का निर्णय है. मियांदाद द्वारा अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आने से साबित भी हो गया. मियांदाद ने कहा कि अगर इंडिया पाकिस्तान में हार जाती है तो वहां की आवाम मोदी सरकर को नहीं छोड़ेगी और उनकी विदाई हो जाएगी.

पाकिस्तान को इंडिया की जरुरत नहीं

जावेद मियांदाद ने कहा कि, अगर इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो न आए. हमें इंडिया की जरुरत नहीं है. पाकिस्तान बिना इंडिया के भी क्रिकेट में सर्वाइव कर सकता है. मियांदाद के दिए बयान ये बताने के लिए काफी है कि इंडिया के इनकार से पाक को कितनी मिर्ची लगी है.

पाक में नहीं होगा एशिया कप!

बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी लेकिन बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाक नहीं भेजने के फैसले के कारण अब एशिया कप को पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की तैयारी हो रही है. रिपोर्टों के मुताबिक यूएई एकबार फिर से एशिया कप को होस्ट कर सकता है.

ये भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस खूंखार टीम से भिड़ेगा भारत, जारी हुआ टीम इंडिया का नया शेड्यूल

Tagged:

team india asia cup 2023 bcci Javed Miandad narendra modi