भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी को नाजुक हालत में अचानक अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

Published - 18 Feb 2023, 07:13 AM

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में महासंग्राम देखने को मिल रहा है. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर समेट दिया था. जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया दूसरे दिन बुरी से लड़खड़ा गई.

क्योंकि 66 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए. वहीं इसी बीच क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक दिग्गज खिलाड़ी की अचानक तबीयत बिगड़े और उन्हें आनन-फानन ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद अपने स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट दिया है.

IND vs AUS: इस दिग्गज खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन इस दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियादाद (Javed Miandad) की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिस पर खिलाड़ी ने अपने तमाम चाहने वाले फैंस को वीडियो बनाकर अपनी तबीयत के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. जिसकी उनके चाहने वाले परेशान ना हो.

इस खिलाड़ी ने खुद दिया अपनी तबीयत के बारे में बड़ा अपडेट

जब किसी दिग्गज खिलाड़ी की तबीयत खराब हो जाती है तो उनके चाहने वाले काफी परेशान हो जाते हैं और वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते है. वहीं जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने इन सब बातों का ध्यान रखते हुए एक वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने अपनी स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए कहा,

'मुझे अभी पता चला कि मेरे अस्पताल में भर्ती होने की खबर सभी जगह आ गई है और लोग परेशान हो गए हैं. मैं सबको कहना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं अपने चेकअप के लिए यहां आया था. मुझे थोड़ा सिरदर्द हुआ था तो मैं चेकअप कराने आया था. सब ठीक है.

जावेद मियादाद (Javed Miandad) ने आगे कहा,

कोई फ्रिक की बात नहीं है. चेकअप के लिए तो आते ही हैं. मुझे पता चला की कुछ लोग काफी परेशान हैं. मैं सभी से कहना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल खैरियत से हूं. कोई गंभीर बात नहीं है. अभी आधे-एक घंटे में मैं अभी घर चला जाऊंगा.'

यह भी पढ़े: IND vs AUS: ”केएल राहुल शीघ्रपतन की बीमारी से जूझ रहे हैं”, केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Tagged:

IND vs AUS 2023 ind vs aus Border-Gavaskar trophy Javed Miandad
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर