शतक लगाने के बाद बाबर आजम पर मेहरबान हुए पेशावर जाल्मी के मालिक, भारत को किया कॉपी, तोहफे में दे डाली इतनी महंगी कार 

author-image
Nishant Kumar
New Update
javed afridi gifts babar azam to mg car after he hit a century in psl 2024

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेट में शानदार वापसी की है. पिछले कुछ समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे इस खिलाड़ी की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है. उन्होंने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार शतक लगाया. पीएसएल में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व करते हुए, बाबर आजम ने इस साल के संस्करण में अपना पहला शतक ठोका. उनके शतक से खुश होकर पेशावर जाल्मी टीम के मालिक ने उन्हें ईनाम में महंगी कार देने का ऐलान कर दिया है.

Babar Azam को शतक जड़ने का मिला महंगा ईनाम

 Javed Afridi, Babar Azam, Peshawar Zalm, PSL

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए। इस अद्भुत पारी की बदौलत पेशावर जाल्मी 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन तक पहुंच सका. बाबर आजम ने अपनी पारी में 176.19 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 2 छक्के लगाए. शतक के बाद बाबर को एक बड़ा तोहफा मिला.पेशावर जाल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने बाबर के शतक की सराहना करते हुए टीम के कप्तान को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महंगी कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है.

जावेद अफरीदी ने एमजी कार गिफ्ट करने का किया ऐलान

 Javed Afridi, Babar Azam, Peshawar Zalm, PSL

जावेद अफरीदी बाबर आजम (Babar Azam) को एक एमजी कार गिफ्ट करने वाले हैं. इस बात की जानकरी टीम के मालिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने कहा, “बाबर के लिए एमजी उपहार, वह पाकिस्तान में निर्मित एमजी एसेंस चलाने वाले पहले व्यक्ति होंगे. ” मालूम हो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान टी-20 क्रिकेट में कुल 11 शतकों के साथ यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 29 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज ने क्रिस गेल के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. टी-20 फॉर्मेट के बॉस क्रिस गेल ने अपने शानदार करियर में कुल 22 शतक लगाए हैं.

विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं मौजूद

283 मैचों में आठ शतकों के साथ माइकल क्लिंगर इस सूची में तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 376 टी20 मैचों (359 पारियों) में 8 शतक लगाए हैं, जबकि डेविड वार्नर 369 पारियों में 8 शतकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. अगर बाबर आजम (Babar Azam) के पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 151.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए हैं. अपने शतक के अलावा दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं अगर उनके पूरे टी20 करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 284 मैचों में 11 शतक और 84 अर्द्धशतक के साथ 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इस दिग्गज ने खुलासा कर RCB फैंस को दिया बड़ा झटका

babar azam Peshawar Zalmi PSL 2024