Gautam Gambhir: आईपीएल का 17वां सीजन मार्च के अंत में शुरू होने जा रहा है. हाल ही में दुबई में इस सीजन के 77 खिलाड़ियों की सफल नीलामी हुई. नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटर वाली टीम केकेआर ने उन्हें नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इस महंगी खरीदारी के बाद एक भारतीय पूर्व क्रिकेटर पैसे मांगते नजर आए. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
इस भारतीय ने Gautam Gambhir से मांगे पैसे!
दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पीयूष चावला और कुछ अन्य लोगों के साथ एक कमरे में बैठे हैं. इस दौरान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू उनकी टांग खींचते नजर आए. दरअसल, मिचेल स्टार्क की खरीदारी पर उन्होंने गंभीर से मजाक किया . मजाक-मजाक में वह पूर्व खिलाड़ी से 2 करोड़ रुपये मांगते हैं. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहा देखें वीडियो -
Jatin Sapru to Gautam Gambhir after the buy of Mitchell Starc 😂😂#INDvsSA #INDvAUS #INDWvAUSW#sandeepmaheshwari #MSDhoni #Salaar pic.twitter.com/CVbFgkeyxC
— CricketComiX (@CricketComiX) December 23, 2023
जतिन ने स्टार्क को नीलामी में खरीदने के लिए गंभीर को दी बधाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के अलावा मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला और कमेंटेटर पद्मजीत सहरावत बैठे हैं. तभी जतिन सप्रू आते हैं और गंभीर से कहते हैं, 'प्रभु मुझे 2 करोड़ दे दो, प्रभु मुझे 2-3 करोड़ दे दो. भगवान, मेरा नाम फिश स्टार्की है.
उनके इतना कहते ही सभी हंसने लगते हैं. बाद में, जतिन ने गंभीर को नीलामी में स्टार खरीदने के लिए बधाई भी दी. इस वीडियो के कैप्शन में गंभीर ने लिखा, 'हम सिर्फ आशीर्वाद ही दे सकते हैं!' उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी जोड़ते हुए लिखा
केकेआर ने नीलामी में 10 खिलाड़ियों को खरीदा
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा था. इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़ रुपये) शामिल हैं. गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये), साकिब हुसैन (20 लाख रुपये)
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, हार्दिक के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल