जीत से गदगद कोच वीवीएस ने की गेंदबाजों की जमकर तारीफ, भुवी को बता डाला हीरो

Published - 08 May 2018, 06:45 AM

खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजीव गांधी अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच रनों से हरा दिया। बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 2० ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 2० ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.

दरअसल, आखिरी ओवर में मैच रोमांचक स्थिति में पहुच गई थी. आरसीबी को 6 गेंदों में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भुनवेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने 5 गेंदों में 5 रन लुटाए लेकिन आखिरी गेंद पर कुमार ने कॉलिन डी ग्रांडहोम को क्लीन बोल्ड कर टीम को शानदार जीत दिलाई.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ हैदराबाद 10 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, विराट के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की यह सातवीं हार है. अभी तक बेंगलोर के खाते में 10 मैचों में तीन जीत ही हैं.
जीत के बाद टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "तीन ओवर में 25 रनों का बचाव करना इस फार्मेट में बिल्कुल आसान नहीं होता लेकिन हमारे गेंदबाजों ने ऐसा कर दिखाया. प्रेशर में जिस तरह की गेंदबाजी इन्होनें की देख मज़ा आ गया. भुवी ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें खास गेंदबाज क्यों कहा जाता है. और सिद्धार्थ कौल भी आखिरी के ओवरों में उम्मीद पर खरे उतरे. कप्तान विलियमसन ने हमेशा की तरह टीम को लीड करते हुए जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसे देखा अच्छा लगा."

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद वीवीएस लक्ष्मण भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 11