जसप्रीत-हर्षित OUT, संजू-कुलदीप IN..., एशिया कप के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

Published - 04 Sep 2025, 12:05 PM | Updated - 04 Sep 2025, 12:25 PM

Jaspreet Harshit OUT Sanju Kuldeep IN Team India Playing XI Fixed For Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार एशिया कप (2023) को अपने नाम किया था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया एशिया कप अपने नाम करने लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेगी।

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन भारतीय टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्लेइंग-XI लगभग फिक्स कर ली है। एशिया कप के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? जानिए....

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले रेप केस में फंसे खिलाड़ी के मामले पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुनाया चौंका देने वाला फैसला

Asia Cup 2025 में सूर्या कप्तान और गिल होंगे उप-कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भाग लेने वाली है। वहीं, टीम में शुभमन गिल को बतौर उप-कप्तान स्थान मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों की टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। शुभमन गिल का सलामी बल्लेबाजी करना मुश्किल है, ऐसे में वो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर, गिल को अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी का मौका देंगे।

जसप्रीत-हर्षित होंगे बाहर, संजू-कुलदीप को मिलेगा जगह

एशिया कप की प्लेइंग-11 से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है। बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ और नॉक आउट मैचों में खेलना तय है, ऐसे में पहले मैच से उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखा जा सकता है।

वहीं, कुलदीप यादव और संजू सैमसन को टीम में मौका मिल सकता है। संजू सैमसन को लेकर संशय की स्थिती बनी हुई है। वो काफी समय से सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब शुभमन गिल टीम का हिस्सा होंगे, ऐसे में उनकी बैटिंग पोजिशन पर संशय बना हुआ है।

अभिषेक शर्मा करेंगे पारी शुरुआत

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल कर सकते हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला है, उन्होंने अच्छा परफॉर्म भी किया है, लेकिन गौतम गंभीर, शुभमन गिल को पारी की शुरुआत का मौका दे सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी ऑर्डर को देखें, तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, नंबर-3 पर तिलक वर्मा और नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

इसके बाद रिंकू सिंह और संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। साथ ही स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को दी जा सकती है। तेज गेंदबाजी का दारोमदार अर्शदीप सिंह पर होगा। हालंकि, हार्दिक भी डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने वाले प्लेइंग-11 का अभी ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन संभवत ये टीम मैदान पर उतर सकती है। ये टीम एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर तैयार की गई है, इसमें बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, एक साल बाद स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।