जसप्रीत (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), जुरेल, हर्षित, सुंदर.... न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया
Published - 12 Aug 2025, 04:11 PM | Updated - 12 Aug 2025, 04:35 PM

Table of Contents
New Zealand : टीम इंडिया फिलहाल ब्रेक पर है। अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के जरिए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। ये सभी सीरीज टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम हैं।
ऐसे में भारतीय चयनकर्ता एक दमदार और संतुलित टीम का चयन करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड किन खिलाड़ियों का टीम में चयन कर सकते हैं?
New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए Team India का स्क्वाड
दरअसल, भारतीय टीम (Team India) को अगले साल जनवरी में अपने घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है। अगले साल आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये श्रृंखला बेहद जरूरी है।
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे
बता दें कि टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी में होना है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कीवी टीम के साथ होने वाली सीरीज़ भारतीय टीम के लिए अपनी रणनीति तैयारी करने के लिए सुनहरा अवसर होगा। कप्तानी की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी जा सकती है। अब जसप्रीत बुमराह को यह ज़िम्मेदारी क्यों दी जा सकती है? आइए जानते हैं इसके बारे में
इस वजह से बीसीसीआई बुमराह को ज़िम्मेदारी दे सकता
टी20 में टीम इंडिया के कप्तान फिलहाल सूर्यकुमार यादव हैं। लेकिन बीसीसीआई उन्हें इस दौरान आराम देगा। ताकि टी20 विश्व कप से पहले उन्हें आराम मिल सके और वह तरोताज़ा हो सकें। इसके अलावा बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को टी20 क्रिकेट में वापस लाएगा।
बीसीसीआई उन्हें सिर्फ़ बड़ी टीमों या बड़े इवेंट्स के लिए ही टी20 टीम में मौका देता है। यही वजह है कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड(New Zealand) के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में बुमराह को कप्तानी का मौका देकर टी20 में उनकी वापसी करा सकता है।
आईपीएल में अय्यर ने किया था शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड(New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज़ में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान की भूमिका मिल सकती है। अय्यर भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 500 से ज़्यादा रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी टी20 में वापसी की चर्चा हो रही है।
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
न्यूजीलैंड(New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के कप्तान बने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 70 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए थे। टी20 क्रिकेट में अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 51 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
New Zealand के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल।
भारत बनाम New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज का कार्यक्रम
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला T20I | 21 जनवरी, 2026 | नागपुर | शाम 7:00 बजे |
दूसरा T20I | 23 जनवरी, 2026 | रायपुर | शाम 7:00 बजे |
तीसरा T20I | 25 जनवरी, 2026 | गुवाहाटी | शाम 7:00 बजे |
चौथा T20I | 28 जनवरी, 2026 | विशाखापट्टनम | शाम 7:00 बजे |
पाँचवाँ T20I | 31 जनवरी, 2026 | तिरुवनंतपुरम | शाम 7:00 बजे |
ये भी पढ़िए :14 से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल, सिराज, अभिमन्यु, ध्रुव, जसप्रीत को मिला मौका
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
Tagged:
team india shreyas iyer jasprit bumrah Dhruv Jurel harshit rana Washington Sundar New Zealandऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर