जसप्रीत (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), मयंक, ईशान, श्रेयस.... साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैच के लिए टीम आई सामने
Published - 27 Aug 2025, 03:05 PM | Updated - 27 Aug 2025, 03:16 PM

Table of Contents
South Africa Team: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल कई टी-20 सीरीज खेलने वाली है। मौजूदा समय टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत की तैयारी में लगी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने वाली है, जोकि अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिहाज से अहम है।
साल के आखिर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। इस टीम की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। कैसी हो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड? देखिए....
South Africa के खिलाफ जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Team) के बीच में 5 मैचों की वनडे सीरीज साल के आखिर में भारत में आयोजित होने वाली है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के लिहाज से बेहद अहम है। सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर, दूसरा मैच 11 दिसंबर, तीसरा मैच 14 दिसंबर, चौथा मैच 17 दिसंबर और पांचवां मैच 19 दिसंबर को खेला जाने वाला है। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
दरअसल, इस साल भारतीय टीम को बैक टू बैक कई सीरीज खेलनी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 और शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। अगले साल की शुरुआत से ही ब्लू आर्मी का लगातार मैदान पर समय बिताना है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह दोनों ही खिलाड़ियों को सीरीज में आराम मिल सकता है। जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर संग ईशान किशन की वापसी मुमकिन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन निभाते दिखाई देंगे। मीडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी का दायित्व निभाते दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर के साथ ही इस सीरीज में ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ी ने वापसी कर ली है। अब वो टीम में भी वापसी कर सकते हैं।
मयंक यादव की मिलेगा डेब्यू का मौका
टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ ही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की होगी। वहीं, 23 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को गौतम गंभीर खेलने का मौका दे सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के लिए टीम के लिए स्पिन की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। बतौर ऑलराउंड टीम में शामिल होने वाले अक्षर पटेल भी अपनी फिरकी से विरोधियों को परेशान करने के लिए टीम में मौजूद हो सकते हैं।
South Africa के खिलाफ संभावित स्क्वाड (Team India)-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
South Africa बनाम Team India टी-20 सीरीज शेडयूल-
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टी20 | 09 दिसंबर, मंगलवार | बाराबती स्टेडियम, कटक |
दूसरा टी20 | 11 दिसंबर, गुरुवार | महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ |
तीसरा टी20 | 14 दिसंबर, रविवार | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला |
चौथा टी20 | 17 दिसंबर, बुधवार | भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
पांचवां टी20 | 19 दिसंबर, शुक्रवार | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर