विश्व कप में मेहंदी लगाकर उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करना तो दूर, फील्डिंग करने को भी नहीं तैयार

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 में मेहंदी लगाकर उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करना तो दूर, फील्डिंग करने को भी नहीं तैयार

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 21वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस दौरान मैच में टीम इंडिया की खराब फीडिंग देखने को मिली. टीम के कई खिलाड़ियों ने खूब कैच छोड़े. इस दौरान एक खिलाड़ी की फील्डिंग ने सभी को सबसे ज्यादा निराश किया. उस खिलाड़ी की फील्डिंग इतनी खराब थी कि रोहित शर्मा से लेकर विकेटकीपर केएल राहुल और यहां तक कि रवींद्र जड़ेजा तक सभी नाखुश दिखे.

World Cup 2023 के मैच में जसप्रीत बुमराह की खराब फील्डिंग

publive-image Jasprit bumrah

दरअसल, यहां वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बुमराह की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली. सबसे पहले उन्होंने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक पारी खेल रहे डेरिल मिशेल का कैच छोड़ा, जो सीधे चौके के लिए गई. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

कई खिलाड़ी बुमराह की हरकत से नाखुश

Jasprit Bumrah की सुस्ती पर भड़के विराट कोहली, डेरल मिचेल का कैच छोड़ने पर दिखाई आंखे Jasprit Bumrah की सुस्ती पर भड़के विराट कोहली, डेरल मिचेल का कैच छोड़ने पर दिखाई आंखे

इसके बाद 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने गेंद को नजरअंदाज कर दिया और अपनी जगह पर खड़े रहे, जहां रन नहीं बनना चाहिए था. इस दौरान दो रन बने. इससे कीवी टीम के खाते में 1 रन जुड़ गया. बुमराह की इस हरकत को देखकर रवींद्र जड़ेजा, रोहित शर्मा और केएल राहुल काफी नाखुश नजर आए.

दरअसल, बुमराह के पास स्क्वेयर लेग की दिशा में फील्डिंग करते हुए गेंद गई तो उन्होंने खुद झुक कर गेंद रोकने के बजाय डीप से आ रहे फील्डर सूर्यकुमार यादव पर जिम्मा छोड़ दिया. उनकी इस सुस्ती के कारण न्यूज़ीलैंड 1 के बजाय 2 रन लेने में कामयाब हो गए.

जडेजा ने एक आसान कैच भी छोड़ा

आपको बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के इस मैच में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही नहीं, रवींद्र जडेजा ने भी कैच छोड़ा था. आपको बता दें कि जडेजा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माना जाता है. लेकिन इस मैच में उनसे बेहद आसान कैच भी छूट गया. इसके अलावा अगर मैच की बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 274 रन का लक्ष दिया है. भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 274 का लक्ष्य चाहिए .

ये भी पढ़ें : संजू कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर-साई सुदर्शन का डेब्यू तय, वर्ल्ड कप के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम इंडिया का ऐलान!

jasprit bumrah INDIA VS NEW ZEALAND IND vs NZ World Cup 2023