टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अभ्यास सत्र में बुमराह ने इस दिग्गज को किया चोटिल, नीदरलैंड्स मैच से हुआ बाहर!

Published - 09 Nov 2023, 07:30 AM

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अभ्यास सत्र में Jasprit Bumrah ने इस दिग्गज को किया चोटिल तो नीदरलैंड्स...

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया अपना विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलोर में खेलेगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर एक भारतीय प्लेयर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी वजह से इस खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ के खिलाफ खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

Jasprit Bumrah ने इस खिलाड़ी को किया चोटिल

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया.

टीम इंडिया विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. अभ्यात्र में खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान कैंप में एक घटना घट देखने को मिली.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)नेट सत्र पर बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को गेदबाजी कर रहे थे. इस दौरान उनकी एक गेंद ईशान के पेट पर जा लगी. इस दौरान किशन का फाफी दर्द में नजर आए. जिसके बाद उनका नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. मगर उनकी इस इंजरी पर अभी तक ऑफिशियल कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

भारत को नीदरलैंड्स दें सकती है चुनौती!

IND vs NED 2023
IND vs NED 2023

भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में काफी उलटफेर देखने को मिला है. अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर सबको हैरत में डाल दिया कि विश्व कप में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. भारत को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ खेलना है.

यह टीम अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दे चुकी हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को सावधान रहना होगा. कहीं विश्व कप की पहली हार इस टीम ने ना मिल जाए. दोनों टीमों के वनडे में 2 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें नीदरलैंड्स को दोनों बार ही भारत से हार मिली.

यह भी पढ़े: टॉप-4 में इन टीमों की हुई एंट्री, पाकिस्तान को लगा झटका तो भारत समेत इन टीमों को मिला सेमीफाइनल का टिकट

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड पर भी तरस खाने को तैयार नहीं रोहित शर्मा, उतार रहे खतरनाक प्लेइंग इलेवन, खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी

Tagged:

ISHAN KISHAN jasprit bumrah IND vs NED 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर