ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी हुई। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। बारिश से प्रभावित हुए इस मैच में 20 ओवर की बजाय 8 ओवर खेलने की अनुमति मिली। मैच टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों ही गजब के रहे। वहीं, मैच में बुमराह ने एक बार फिर अपनी यॉर्कर का दम पूरी दुनिया को दिखाया और कंगारू बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।
Jasprit Bumrah ने अपनी यॉर्कर से स्मिथ को बनाया शिकार
बारिश से प्रभावित हुए दूसरे मुकाबले में प्रत्येक गेंदबाज को दो ओवर फेंकने की इजाजत दी गई। जसप्रीत (Jasprit Bumrah) ने भी मैच में अपने कोटे के दो ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 23 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की। वहीं, जस्सी ने अपने इन ओवर के दौरान एक ऐसी गेंद करवाई जिससे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल होते-होते बच गए।
दरअसल, कंगारू टीम की पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद दौरान बुमराह ने स्मिथ को यॉर्कर गेंद फेंकी। जिसको बल्लेबाज ने हिट करने की बजाय डिफेंस करने की सोची, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह औंधे मुंह जमीन पर गिर गए। बुमराह की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
Jasprit Bumrah ने फिंच को लौटाया पवेलियन
जसप्रीत बुमराह ने बीते मैच में जिस खिलाड़ी का विकेट लिया, वो आरोन फिंच थे। जस्सी ने अपनी यॉर्कर से सिर्फ स्मिथ को ही नहीं बल्कि फिंच को भी खूब तंग किया। उन्होंने फिंच को अपनी यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया और गिल्लियां हवा में उड़ गई। उनके विकेट को देखकर खुद बल्लेबाज हक्के-बक्के हो गए और आउट होने के बाद ताली बजाते हुए नजर आए। उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।