T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह की चमकी किस्मत, रोहित शर्मा को पछाड़कर इस मामले में बने नंबर-1

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jasprit Bumrah named ICC Player of the Month for June 2024

Jasprit Bumrah: टी-20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के होश उड़ाए थे. भारत के लिए जस्सी का योगदान कोई नहीं भुला सकता है. पूरे टूर्नामेंट में बुमराह भारतीय गेंदबाज़ी विभाग की ढाल बनकर खड़े रहे और टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम किरदार प्ले किया. हालांकि अब विश्व कप के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. उन्होंने रोहित शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

Jasprit Bumrah के नाम बड़ी उपलब्धि

  • भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी का समां बांध दिया. अब उनकी गेंदबाज़ी से आईसीसी भी खासा प्रभावित हुआ है.
  • उन्हें आईसीसी ने एक खास उपलब्धि से नवाज़ा है. आईसीसी ने तेज़ गेंदबाज़ को जून का प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है. ज़ाहिर है कि विश्व कप में रोहित शर्मा के अलावा अर्शदीप ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • रोहित ने टूर्नमेंट में 36.71 की औसत के साथ 257 रन बनाए थे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए थे. बावजूद इसके आईसीसी ने बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है.

फाइनल मुकाबले में खोला मोर्चा

  • जस्सी ने वैसे तो भारतीय टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन उनका प्रदर्शन उस वक्त खास बना, जब उन्होंने फाइनल में अपनी घातक गेंदबाज़ी से अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के घुटने टेक दिए.
  • उन्होंने फाइनल में कमाल की गेंदबाज़ी कर भारतीय टीम की वापसी कराई थी. भारत ने ये मुकाबला 7 रनों से अपने नाम किया था. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे, जिसमें मार्को यान्सन का विकेट सबसे बड़ा था.

विश्व कप को बनाया यादगार

  • जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. बुमराह ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे और साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ भी सुपर 8 के मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किया था.
  • विश्व कप 2024 में खेले गए 8 मैच में बुमराह ने 15 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया, जबकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी से सभी का दिला जीत लिया. उन्होंने 4.17 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट-बुमराह बाहर, तो धवन समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ ODI के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम

icc team india Rohit Sharma jasprit bumrah T20 World Cup 2024