Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही BCCI को दिया झटका, सिर्फ इतने ही मैच खेलने को हैं तैयार
Published - 23 May 2025, 05:08 PM | Updated - 23 May 2025, 05:14 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई को जसप्रीत बुमराह ने बड़ा झटका दे दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद अब जसप्रीत बुमराह के एक फैसले ने सेलेक्टर्स को मुसीबत में डाल दिया है। गेंदबाज ने साफ शब्दों में बीसीसीआई को अपना फैसला बता दिया है। क्या है पूरी बात? जानिए...
Jasprit Bumrah ने BCCI को दिया करारा झटका

जैसा कि हम जानते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट ले चुके हैं। जिसके बाद इंग्लिश टीम पर भारतीय खेमे का दबदबा बनाए रखने के लिए जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ज्यादा सामने रखा जा रहा है। लेकिन अब खबर सामने आई है कि वो पूरी सीरीज से उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनका शरीर इस क्षमता तक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं है, इसी के चलते रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में उपलब्धता की बात कही है।
Jasprit Bumrah तीन मैचों के लिए रहेंगे टीम में मौजूद- रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, गेंदबाज ने सेलेक्शन के लिए हुई बैठक में सेलेक्टर्स से साफ शब्दों में कहा है कि उनका शरीर फिलहाल तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा दबाव नहीं खेल सकता है। इसी के चलते माना जा रहा है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी की रेस से भी बाहर हैं।
बता दें, पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी और गेंदबाजी के दवाब की वजह से वो इंजर्ड हो गए थे। जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सके थे और आईपीएल के शुरुआत के मैचों में भी मौजूद नहीं थे।
दवाब के चलते इंजर्ड हुए थे Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी में दो मैचों में कप्तानी की थी। वहीं, सिडनी टेस्ट में उन्होंने लंबे-लंबे स्पैल भी डाले थे। जिसके चलते पांचवें टेस्ट के दौरान उनकी पीठ में इंजरी हो गई। जिसके चलते वो बाहर भी हो गए थे। बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम में उनकी कमीं साफ दिखाई दी थी।
सिर्फ ये ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में उनकी पीठ में सूजन के चलते वो कुछ महीनों के लिए मैदान से दूर हो गए थे। अब कहा जा रहा है कि खिलाड़ी के साथ ही बीसीसीआई भी उनकी फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
ये भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया, लेकिन दो भारतीयों को मिली फैसले की जिम्मेदारी