Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग साल तक इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहने के बाद 18 से 23 अगस्त तक आयरलैंड के साथ हो रही 3 मैचों की टी 20 सीरीज के जरिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.
बीते एक साल के दौरान भारतीय टीम को इस सीनियर गेंदबाज की कमी बहुत ज्यादा नहीं खली है. इसकी वजह से मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन. हालांकि इन गेंदबाजों की वजह से जसप्रीत की बुमराह की टीम इंडिया में जगह खतरे में नहीं थी लेकिन एक नए तेज गेंदबाज उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है, ये गेंदबाज आयरलैंड दौरे पर भी शमिल है. सभंव है बुमराह (Jasprit Bumrah) इस गेंदबाज को अपनी जगह बचाने उद्देश्य से प्लेइंग XI से बाहर ही रखें.
ये गेंदबाज हो सकता है प्लेइंग XI से बाहर
वेस्टइंडीज दौरे पर अगर किसी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं मुकेश कुमार (Mukesh Kumar). वेस्टइंडीज दौरे पर ही अपने टेस्ट, वनडे और टी 20 करियर का आगाज करने वाले मुकेश कुमार ने तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है और अगर उनका प्रदर्शन यूं ही जारी रहा तो फिर वे किसी न किसी जगह टीम इंडिया में लेंगे ही और वो कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही होंगे जिन्हें अभी भी इंजरी के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी फॉर्म और फिटनेस को साबित करना है. इसलिए आयरलैंड दौरे पर बुमराह उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं.
वेस्टइंडीज दौरा रहा शानदार
बात अगर मुकेश कुमार की करें तो 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज दौरे पर 1 टेस्ट में 2, 3 वनडे में 4 विकेट लिए हैं. टी 20 में उन्हें अपना खाता खोलना है. लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की है उसे देखते हुए उन्हें आगे मौके मिलने की पूरी उम्मीद है. वनडे और टेस्ट की तरह टी 20 में भी वे कमाल दिखाने को तैयार हैं.
मुकेश कुमार का घरेलू रिकॉर्ड
मुकेश कुमार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए क्यों बड़ा खतरा हैं ये उनके घरेलू रिकॉर्ड को देखकर समझा जा सकता है. इस गेंदबाज ने 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 151 विकेट, 27 लिस्ट ए मैचों में 30 विकेट और 34 टी 20 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. घरेलू रिकॉर्ड और मौजूदा अंतराष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार पर मुकेश कुमार भारत के अगले गेंदबाजी सुपरस्टार बनने की राह पर हैं.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में इस चोटिल खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने दी एंट्री, रोहित शर्मा ने किया कंफर्म!