आयरलैंड दौरे पर सिर्फ पानी पिलाने गया है ये खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह अपना करियर बचाने के लिए नहीं देंगे मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
आयरलैंड दौरे पर सिर्फ पानी पिलाने गया है ये खिलाड़ी, Jasprit Bumrah अपना करियर बचाने के लिए नहीं देंगे मौका

Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के हाथों टी 20 सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड पहुँच चुकी है. 18 से 23 अगस्त के बीच ये टी 20 सीरीज खेली जाएगी. ऑयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है जो चोट के कारण लगभग एक साल तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं.

आयरलैंड दौरे पर टीम को जीत दिलाने के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी ताकि आने वाले एशिया कप और विश्व कप में वे खेल सकें. इसलिए जसप्रीत बुमराह किसी भी ऐसे गेंदबाज को मौका शायद ही दें जो टीम में उनके लिए खतरा बन सकता है. ऐसे ही एक गेंदबाज के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिसे शायद आयरलैंड दौरे पर मौका न मिले.

इस गेंदबाज को नहींं मिलेगा मौका

Avesh Khan Avesh Khan

आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान के रुप में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह कप्तान हैं तो उनका खेलना तय है वहीं वेस्टइंडीज में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए उन्हें भी मौका मिलेगा.

अगर इन दोनों में किसी को बैठना पड़ा को प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है लेकिन आवेश खान (Avesh Khan) को मौका शायद ही मिले. उन्हें सिर्फ पानी ही पिलाने का मौका मिल सकता है. इसकी बड़ी वजह कप्तान का डर है.

Jasprit Bumrah की जगह को खतरा

Avesh Khan Avesh Khan

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आवेश खान को इसलिए टीम के प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं क्योंकि इस गेंदबाज के पास स्पिड के साथ गेंद को स्विम कराने की क्षमता है. अगर 3 मैचों में ये सफल रहा तो वो एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह पाने का दावेदार हो सकता है और वो जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा क्योंकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जगह पहले से ही तय है. आवेश खान ने अबतक 5 वनडे और 15 टी 20 खेले हैं. वनडे में 3 और टी 20 में 13 विकेट उन्होंने लिए हैं.

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, तूफानी ओपनर चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

jasprit bumrah avesh khan IRE vs IND