जसप्रीत बुमराह के साथ BCCI ने किया धोखा, इंग्लैंड दौरे से पहले उनके फैंस के लिए आई बुरी खबर
Published - 11 May 2025, 11:53 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए खिलाड़ी विदेशी दौरा करेंगे। इससे पहले रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनके रिप्लेसमेंट में खोज में जुटें हुए हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ है।
Jasprit Bumrah के साथ BCCI ने किया धोखा!

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता नए कप्तान की खोज में लगी हुई है। कहा जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस भूमिका के लिए नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई शुभमन गिल को ये पद सौंपा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो जस्सी को उपकप्तान भी नहीं बनाया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि, “अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं तो उन्हें उप-कप्तानी की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं है।”
इस वजह से नहीं बनाना चाहते कप्तान
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि फिटनेस समस्याओं के कारण भारतीय चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को कप्तानी नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि,
"यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था। इससे गिल को कप्तानी की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता। बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण अजीत अगरकर की समिति की पंसद गिल लग रहे हैं।"
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
गौरतलब यह है कि रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। जबकि उनकी डिप्टी युवा बल्लेबाज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। 33 से अधिक उम्र होने की वजह से केएल राहुल को भी यह जिम्मेदारी मिल पाना मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा उनकी फ़ॉर्म भी टीम के लिए चिंता का सबब है। खबर है कि 21 मई को कप्तान की घोषणा के लिए भारतीय बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाली है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर रोने लगा इंग्लैंड का स्टार ऑल राउंडर, PSL खेलने के चक्कर में दांव पर लगाई जिंदगी
Tagged:
jasprit bumrah team india shubman gill