भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं, वह बल्लेबाजी में भी कमाल के नजर आए। ऐसे में प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह सीरीज में भारत के अहम और मुख्य खिलाड़ी साबित हुए। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने उन्हें (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मैच से बाहर करने का फैसला किया है।
इस वजह से हुए Jasprit Bumrah टीम से बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को फिट और तरोताजा रखने के लिए हर मैच में आराम दे रही है। दूसरे टेस्ट मैच से मोहम्मद सिराज को रेस्ट देने के लिए ड्रॉप किया गया था। इस कड़ी में अब खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी चौथा टेस्ट मैच से पत्ता कट गया है।
क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज़' के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है और न ही इस बात का फैसला हो पाया है कि जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कौन करेगा?
Jasprit Bumrah set to be rested from the 4th Test against England in Ranchi. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7L3EyHjaHP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी किया था कमाल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने सीरीज के तीन मुकाबलों की छह पारियों में 80.5 ओवर गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट झटकाई है। इसी के साथ वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। हालांकि, अब बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट देने का फैसला किया है।
लिहाजा, वह टीम इंडिया के साथ रांची नहीं जाएंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्लेबाजी में भी प्रभावशाली नजर आए हैं। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर 28 गेंदों में 26 रन बनाए और भारत के स्कोर को 445 तक पहुंचा दिया। भारत खिलाड़ी 20 फरवरी को रांची जाएंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू