जसप्रीत बुमराह बाहर! नहीं खेलेंगे एशिया कप के मैच, ये फ्लॉप तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Published - 02 Sep 2025, 03:56 PM | Updated - 02 Sep 2025, 04:17 PM

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 19 अगस्त को ही टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। मुंबई में आयोजित बैठक में टीम सेलेक्शन के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए थे, और सर्वसम्मति से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

टीम चयन से पहले सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ था कि टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2025 में खेलेंगे या फिर नहीं, लेकिन अगरकर ने टीम स्क्वाड का ऐलान करके उन सभी सवालों का जवाब बुमराह के नाम से दे दिया। हालांकि, बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप के कुछ मैच को मिस कर सकते हैं, उनकी जगह इस फ्लॉप खिलाड़ी को कोच गंभीर मौका दे सकते हैं।

14 को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए टीम इंडिया 4 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भर सकती है। जबकि 5 सितंबर को आराम करके, 6 सितंबर से टीम इंडिया अभ्यास सत्र शुरू कर सकती है। एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला जाएगा।

जबकि 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने रहने वाली हैं। पहलगाम हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों देश क्रिकेट के मैदान दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। पाकिस्तान के बाद 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना लीग चरण में ओमान के साथ होगा।

एशिया कप का ये मैच मिस सकते हैं Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एशिया कप 2025 में शुरुआती दो मैच में खिलाने के बाद तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। यह फैसला टीम प्रबंधन बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ले सकती है, और भारत का तीसरा मुकाबला ओमान की कमोजर टीम के साथ होगा, जिसमें बुमराह को बेंच पर बैठाया जा सकता है।

बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सभी पांच मैच खेलने वाले बुमराह (Jasprit Bumrah) अचानक पांचवें टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में उन्हें सिर्फ तीन मैच ही खिलाए गए थे, ताकि आगामी सीरीजों के लिए बुमराह फिट रहें, और उनकी पीठ की चोट फिर से वापस लौटकर ना आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी चर्चाएं हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को यूएई और ओमान के खिलाफ आराम मिल सकता है, और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका दिया जा सकता है। ताकि बुमराह सुपर चार और उसके बाद के मैचों के लिए पूरी तरह से फिट रहें।

ये फ्लॉप तेज गेंदबाज कर सकता है जस्सी को रिप्लेस

एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने सिर्फ तीन मुख्य पेसर का चयन किया है। इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह के साथ तीसरे मुख्य पेसर के तौर पर हर्षित राणा को चुना गया है। ऐसे में अगर बुमराह लीग चरण के दो मैचों में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के खिलाफ बाहर बैठते हैं तो फिर उनकी जगह फ्लॉप तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

हर्षित ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके हैं। इसके अलावा इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 5 वनडे मैचों में 10 विकेट, और 2 टेस्ट में चार विकेट लिए हैं।

बता दें कि, हर्षित राणा अहम मौकों पर कप्तान को विकेट निकालकर देते हैं, लेकिन उनकी खराब इकॉनमी हमेशा से ही टीम प्रबंधन और कप्तान के लिए चिंता का विषय बनी रहती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हर्षित को अगर एशिया कप 2025 में खेलने का मौका मिलता है, तो क्या वह उसपर चौका लगा पाते हैं, या एक बार फिर फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाते हैं।

जसप्रीत (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), मयंक, ईशान, श्रेयस.... साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैच के लिए टीम आई सामने

DPL में फ्लॉप रहे थे हर्षित

एशिया कप 2025 के लिए चुने गए हर्षित राणा हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते नजर आए थे, जिसके वह कप्तान भी थे। इस टूर्नामेंट में हर्षित ने अपनी टीम के लिए कुल 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 12 विकेट लेने में ही कामयाब रहे।

जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.76 रन प्रति ओवर रहा था। इसके अलावा हर्षित नॉर्थ जोन की टीम में भी चुने गए थे, लेकिन यहां भी वह सिर्फ दो विकेट लेने में सफल रही थी। अब देखना होगा कि करियर का पहला एशिया कप खेल रहे हर्षित किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं।

सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, संजू, बुमराह, अर्शदीप..., यूएई संग टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की फौज तैयार

Tagged:

jasprit bumrah india vs pakistan harshit rana cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह को अगर आराम दिया जाता है तो उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा।