Jasprit Bumrah Wife: जसप्रीत बुमराह की पत्नी
Published - 19 Jun 2024, 12:28 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में संजना गणेशन से शादी की थी. बुमराह की पत्नी संजना गणेशन पेशे से एक मॉडल और टीवी स्पोर्ट्स एंकर हैं. संजना स्टार स्पोर्ट्स के लिए कई क्रिकेट मैचों के दौरान एंकरिंग करती नजर आती हैं और वह पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. साथ ही उन्होंने साल 2014 में MTV के स्प्लिट्सविला में भी प्रतिभागी थीं. जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी. बुमराह और संजना पहली बार 2013-14 के आईपीएल सीजन में एक-दूसरे से मिले थे, जब उन्होंने उनका इंटरव्यू लिया था.
कौन है संजना गणेशन?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jasprit-bumrah-wife-2.jpg)
संजना गणेशन मूल रूप से पुणे की हैं और उनका जन्म 6 मई 1991 को हुआ था. संजना को सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे में अपने बी.टेक बैच में सर्वोच्च शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था. ग्रेजुएशन के बाद, संजना ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एक आईटी कंपनी में काम भी किया. बाद में, संजना गणेशन ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया और 2012 में, संजना ने 'फेमिना स्टाइल दिवा' प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें वह फाइनलिस्ट रहीं. फिर, अगले साल वह 'फेमिना मिस इंडिया' प्रतियोगिता में भी फाइनलिस्ट बनीं. उसी साल के अंत में, उन्होंने 'फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस 2013' जीता था.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jasprit-bumrah-sanjana-ganeshan.jpg)
2014 में, उन्होंने MTV स्प्लिट्सविला शो में भाग लिया, जिसमें उन्हें चोट लगने के कारण जल्दी ही शो छोड़ना पड़ा. इन सबके बाद, उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए एंकरिंग करना शुरू किया. तब से, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग, बैडमिंटन प्रीमियर लीग, इंडियन सुपर लीग और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े शो 'नाइट क्लब' को होस्ट किया है. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भी एंकरिंग की थी. 2024 तक, संजना की कुल संपत्ति लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है.