जसप्रीत बुमराह हुए ओवल टेस्ट से बाहर, तो टीम इंडिया के दल में हुई इस स्टार तेज गेंदबाज की रातोंरात एंट्री

Published - 30 Jul 2025, 08:21 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:38 PM

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह पांचवां टेस्ट वीरवार से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. लेकिन अहम मुकाबले से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक झटका है. भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कार्यभार प्रबंधन के तहत यह टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनके ओवल टेस्ट से बाहर हो जाने के बाद टीम प्रबंधन ने अनुभवी 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को अपने खेमे में शामिल कर लिया है.

Jasprit Bumrah नहीं होंगे ओवल टेस्ट का हिस्सा!

भारतीय क्रिकेट टीम को लंदन के द ओवल में गुरुवार से शुरू हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, वरना यह ऐतिहासिक सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया को अपने सबसे भरोसेमंद और अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सेवाओं की सख्त जरूरत थी. लेकिन खबर आ रही है कि वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं है.

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है और वह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह निर्णय उनकी पीठ और लंबे करियर को ध्यान में रखते हुए लिया है. बोर्ड नहीं चाहता कि लगातार मैच खेलने के कारण उनकी फिटनेस को जोखिम पहुंचे. जस्सी की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर अतिरिक्त दबाव रहेगा, जो पहले से ही सीरीज में संघर्ष करता नजर आया है.

Jasprit Bumrah के बाहर हो जाने के बाद इस खिलाड़ी की भारतीय खेमे में हुई एंट्री

ओवल टेस्ट से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी के बीच बुधवार को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा. पीटीआई द्वारा साझा किए गए अभ्यास सत्र के एक वीडियो में दीपक चाहर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को नेट्स में गेंदबाज़ी करते दिखाई दिए. इसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई और फैंस के बीच ये अटकलें तेज़ हो गईं कि शायद उ को अंतिम टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि, इन कयासों पर विराम लगाते हुए यह स्पष्ट हो गया कि दीपक चाहर को सिर्फ नेट बॉलर के तौर पर बुलाया गया है ताकि बल्लेबाज़ों को प्रैक्टिस में मदद मिल सके. खास बात यह रही कि वह टीम इंडिया की आधिकारिक ट्रेनिंग जर्सी में नहीं बल्कि सामान्य स्पोर्ट्सवियर में नजर आए. फिलहाल वह स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि अभ्यास के लिए अस्थायी तौर पर शामिल किए गए हैं. इसी के साथ बताते हुए चले कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भी नेट बॉलर के रूप में भारत के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा बनाया गया था.

पांचवें टेस्ट में Jasprit Bumrah को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

ओवल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका दे सकता है. इंग्लैंड दौरे पर गए इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंजर्ड हो जाने की वजह से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था.

लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें पांचवें मुकाबले का हिस्सा बनाया जा सकता है. उन्होंने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 37 पारियों में उनके हाथ 66 विकेट लगी. वहीं, बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 31 पारियों में 250 रन बनाए.

  • जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट से बाहर: जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत ओवल टेस्ट से आराम दिया गया है, जिससे टीम इंडिया को तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में बड़ा झटका लगा
  • BCCI का एहतियाती कदम: बोर्ड की मेडिकल टीम ने बुमराह की पीठ की स्थिति और करियर की लंबी अवधि को देखते हुए यह निर्णय लिया है ताकि उनकी फिटनेस पर कोई असर न पड़े.
  • दीपक चाहर नेट बॉलर के रूप में शामिल: ओवल टेस्ट के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले दीपक चाहर अभ्यास सत्र में नेट बॉलर के रूप में नजर आए, लेकिन वह स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.
  • जसप्रीत अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका: बुमराह की जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जो अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने चुना नया कप्तान, मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कमान

Tagged:

team india jasprit bumrah Ind vs Eng deepak chahar England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर