बुरी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, सामने आई बड़ी वजह

Published - 24 Sep 2023, 08:27 AM

Jasprit Bumrah was out of the 2nd ODI against Australia Mukesh Kumar replaced him

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के पास दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त का मौका है. हालांकि, दूसरे वनडे से टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो गए हैं. इसके पीछे क्या है पूरी वजह आइये जानते हैं उससे जुड़े अपडेट..

Jasprit Bumrah दूसरे वनडे से हुए बाहर

Jasprit Bumrah

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. जिसके मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे अपनी फैमिली की वजह से बाहर हुए हैं. जी हां पारिवारिक इमरजेंसी के चलते वो 24 सितंबर को खेले जा रहे मैच से बाहर हो गए हैं.

वह अपने परिवार से मिलने के लिए घर लौट आए हैं. इस वजह से उनकी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दूसरे वनडे से ब्रेक दे दिया है. यानी आज वह आराम कर रहे हैं. हालांकि तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया से जुड़ेंगे. मालूम हो कि तीसरे वनडे में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी भी टीम से जुड़ेंगे.

टीम इंडिया में शामिल हुए मुकेश कुमार

Mukesh Kumar

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को आराम मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया है. लेकिन मुकेश को दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. ऐसे में संभावना है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. मालूम हो कि कृष्णा को पहले वनडे में आराम दिया गया था. लेकिन आज जब बुमराह नहीं हैं तो कृष्णा को मौका दिया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज का विकल्प भी मौजूद है. लेकिन देखना यह होगा कि प्रबंधन किसके साथ आगे बढ़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा मैच अहम

आपको बता दें कि आज के मैच में टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर होगी. ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में वापसी पर होंगी. अगर वे आज का मैच हार गए तो ये सीरीज भी हार जाएंगे. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी है तो उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसा तभी होगा जब टीम इंडिया यह मैच जीतेगी. इसलिए वह नंबर 1 टीम के रूप में मेगा इवेंट में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें : केएल राहुल ने नहीं दिया मौका तो अब भारत छोड़ने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी! BCCI ने भी दी मंजूरी

Tagged:

team india Mukesh Kumar jasprit bumrah ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर