VIDEO: 4,6,4,4,4,6....स्टुअर्ट ब्रॉड पर बुमराह ने नहीं दिखाया रहम, एक ही ओवर में बटोरे 35 रन

Published - 02 Jul 2022, 12:42 PM

ENG vs IND: Stuart Broad के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, फेंका Test Cricket के इतिहास का सबसे महंगा...

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेलने उतरी टीम इंडिया अलग ही अंदाज में नजर आई. पहले रवींद्र जडेजा ने शतक ठोका और 104 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह का एक आक्रामक अवतार देखने को मिला. उन्होंने ये रूप गेंद के खिलाफ दिखाया और स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन जड़ दिए.

टी20 क्रिकेट में तो आपने बल्लेबाजों को ये कारनामा करते हुए देखा होगा. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नजारा बहुत कम ही बार देखने को मिलता है और बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसका जबरदस्त मुजायरा पेश किया है.

ब्रॉड और जस्सी के बैटल में भारतीय कप्तान की हुई जीत

 Jasprit Bumrah vs Stuart Broad

दरअसल रिशेड्यूल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है और उपकप्तानी ऋषभ पंत को मिली है. इन दोनों अभी तक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है. पंत ने जहां खेल के पहले दिन एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा तो वहीं कप्तान बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे दिन ऑलआउट होने से पहले अपने बल्ले से जबरस्त मुजायरा पेश किया.

स्टुअर्ट ब्रॉड और जस्सी (Jasprit Bumrah) के बीच जबरदस्त प्रतिद्ंदिता देखने को मिली. ये पूरा वायकया 84वें ओवर के दौरान का जब गेंदबाजी के लिए ब्राड को कप्तान ने गेंद थमाई. भारत की पारी खत्म करने के लिए अंग्रेजी टीम को 1 विकेट की दरकार थी और इंडिया को रन बनाने के लिए उस एक विकेट के रहने की जरूरत थी. ऐसे में बैटल भारत ने जीता और जस्सी और टीम के खाते में महज एक ओवर में 35 रन आए.

कुछ इस तरह एक ओवर में Jasprit Bumrah ने भारत के खाते में जोड़े 35 रन

इंग्लैंड के लिए 84वां ओवर करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड को बुमराह ने निशाने पर लिया. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में 4 रन बटोरे. इसी ओवर की दूसरी तेज बाउंसर गेंद पर भारत को वाइड के साथ एक्स्ट्रा 4 रन भी मिले. दूसरी ही गेंद पर ब्रॉड गलती कर बैठे और भारत के खाते में 7 रन जुड़ गए. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर बैक टू बैक Jasprit Bumrah ने 3 चौके जड़े और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए महज 1 ओवर में 35 रन बटोरे. उन्होंने बल्ले से 29 रन बनाए जबकि 6 रन एक्स्ट्रा मिले.

यहां देखें Jasprit Bumrah vs Stuart Broad का वीडियो

https://twitter.com/abhishekcrt/status/1543186075690344448?s=20&t=RseJ6xahOBmplhm4P-7NmA

Tagged:

jasprit bumrah ENG vs IND 5th Test stuart broad