संन्यास की घोषणा के बाद बुरी तरह टूटे जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट, ट्वीट देख फैंस के भी निकले आंसू
Published - 06 Jun 2023, 05:08 AM

Table of Contents
भारत के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों क्रिकेट की दुनिया से दूर अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वो आए दिन फैंस के निशाने पर चढ़े ही रहते हैं। इसकी वजह उनकी इंजरी रही है जिसके चलते वो मैदान से काफी समय से दूर हैं। इसी बीच उन्होंने रिटायरमेंट पर एक ऐसा भावुक पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद तो दुनियाभर के फैंस की आंखें नम हो सकती हैं।
Jasprit Bumrah ने रिटायरमेंट पर किया इमोशनल पोस्ट
फुटबॉल के दिग्गज ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने फुटबॉस से रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है। उनकी फैन फॉलोइंग में एक बड़ा नाम टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी शामिल है। इस खबर के आने के बाद इस भारतीय गेंदबाद का भी दिल टूट गया और उन्होंने एक अपने ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट भी किया।
बता दें स्वीडन स्टार ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने रविवार को आखिरी खेल के बाद रविवार को पेशेवर फ़ुटबॉल छोड़ने का फैसला किया। दिग्गज के संन्यास पर तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर को अपने जीवन में प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद दिया और लिखा, "मेरे लिए प्रेरणा का एक निरंतर स्रोत होने और उस शेर-दिल कभी न पीछे हटने वाले रवैये को खोजने में मेरी मदद करने के लिए, धन्यवाद। आपने खेल में अपने समय के माध्यम से खास यादें बनाई हैं, जो जीवित रहेंगी।"
For being a constant source of inspiration for me and helping me discover that lion-hearted never-back-down attitude, thank you. You’ve made outstanding memories through your time in the game that’ll live on 🦁 pic.twitter.com/cMP1Z8iVx2
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) June 5, 2023
ज़्लाटन इब्राहिमोविक कई बड़े क्लबों के लिए फुटबॉल खेल चुके हैं
आपको बता दें की इब्राहिमोविक ने 2001 में डच पक्ष अजाक्स में कदम रखने से पहले स्वीडिश संगठन माल्मो के साथ अपना करियर शुरू किया। तब से, उन्होंने यूरोप के कुछ विशाल क्लबों जैसे बार्सिलोना, जुवेंटस, इंटर मिलान, एसी मिलान, पीएसजी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेला है। दुबले-पतले एथलीट ने MLS की ओर से LA Galaxy के लिए भी कुछ सीज़न खेले और उनके लिए 58 मैचों में 53 गोल किए।
चोट के चलते लगभग 1 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की बात करे तो, भारतीय तेज गेंदबाज पिछले काफी समय से टीम से बाहर है। जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के चलते बाहर हैंउनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने अबतक कई बड़े टूर्नामेंट खेले है, जहा टीम इंडिया को उनकी काफी खली थी। चोट के चलते जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2023 का सीजन भी मिस किया है
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल ने सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की खूंखार प्लेइंग-XI, ऑस्ट्रेलिया का बचना नामुमकिन
Tagged:
jasprit bumrah