भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके पास नई गेंद के साथ-साथ अंत के ओवरों में भी विकेट लेने की अनोखी क्षमता है। वर्षों से ऐसा ही देखा गया है और उनके डेब्यू के कई सालों बाद भी जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में जगह को कोई भी गेंदबाज चुनौती नहीं दे पाया है। या फिर ये कहे कि भारतीय चयनकर्ताओं ने बुमराह से इतर किसी और खिलाड़ी पर विश्वास नहीं जताया कि वो भारत के लिए लंबी रेस का घोड़ा बन सके।
मौजूदा समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की बाढ़ आई हुई है, जिनके भीतर शायद जसप्रीत से ज्यादा प्रतिभा समाई हुई है और वे भी विश्व क्रिकेट में राज करने का दम रखते हैं बशर्ते उन्हें बुमराह के जितने मौके दिए जाए। ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं।
1. उमरान मलिक
उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी रफ्तार से क्रिकेट विशेषज्ञों, प्रशंसकों और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने अपनी तेज गति से विपक्षी खेमे में कहर बरपा रखा था। 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना उनके लिए बच्चों का खेल था। उमरान ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद 157 किमी प्रति घंटे की गेंदबाजी करने का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साथ ही 14 मैचों में 22 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया तक का सफर भी तय किया।
आईपीएल 2022 के तुरंत बाद उन्हें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए दल में शामिल कर लिया गया था। हालांकि इस शृंखला में उन्हें प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं किया गया। लेकिन आयरलैंड दौरे पर उन्हें मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव करते हुए भारत को जीत दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें सिर्फ 1 मैच खिलाने के बाद चयन के दायरे से बाहर कर दिया गया। अगर उमरान को लगातार मौके दिए जाए तो वे भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
2. दीपक चाहर
नई गेंद से स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले दीपक चाहर मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक है। शुरुआती ओवर में वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की क्षमता रखते हैं, जिसके लिए उनको प्लेइंग एलेवन में मुख्य रूप से शामिल किया जाता है। हालांकि साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी को लगातार मौके नहीं मिले हैं। इसी वजह से दीपक आज भी टीम में अपनी जगह पुख्ता नहीं कर पाए हैं।
दीपक चाहर आईपीएल 2022 के ऑक्शन में दूसरे सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 12 करोड़ की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। इसी से उनकी प्रतिभा का अनुमान लगाया जा सकता है। बात की जाए दीपक के आंकड़ों की तो उन्होंने 9 वनडे मैच में 15 विकेट और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी के साथ ही वे बल्लेबाजी से भी योगदान देने की अनोखी क्षमता रखते हैं।
3. आवेश खान
दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान अपने वेरीऐशन और घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट और फिर इंडियन प्रीमियर लीग से उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने दरवाजे खोले थे। आईपीएल में उनके लिए साल 2021 का सीजन मील का पत्थर साबित हुआ था, दुबई की पिचों पर उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नाचने पर मजबूर कर दिया था। उस समय आवेश की सीधी तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से की जाने लगी। हाल ही में एशिया कप 2022 में बुमराह की गैर मौजूदगी में उन्हें खेलने का मौका मिला था।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान को अपना निशाना बनाते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन फिर तबीयत खराब होने के चलते आवेस को बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और फिर टीम इंडिया को भी उनकी कमी खली। आवेश के अबतक के करियर की बात करें तो उन्होंने 2 वनडे और 15 टी20 मैचों में क्रमश: 3 और 13 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।