VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने इस अंदाज में लिया हरिस रऊफ से पिछले मैच बदला, सरेआम कर डाली बेइज्जती

Published - 28 Sep 2025, 10:29 PM | Updated - 28 Sep 2025, 10:30 PM

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 का सुपर हिट मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने 84 रन की शानदार शुरुआत दी, लेकिन इसके बावजूद पूरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।

वहीं, इस मैच में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ के उस एक्शन का जवाब भी दे दिया है, जिसमें वह 21 सितंबर को भारतीय फैंस की ओर देखकर प्लेन गिरने का इशारा किया था। अब बुमराह की ओर से उनपर रिएक्शन आ गया है जो उन्होंने हारिस रऊफ की गिल्लियां बिखेरकर किया था। बुमराह के इस इशारा के वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Jasprit Bumrah ने गिराया रऊफ का जहाज

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना 21 सितंबर को सुपर-4 में हुआ था। उस मैच को भारत ने आसानी से जीत लिया था, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े हारिस रऊफ भारतीय प्रशंसकों की ओर देखकर प्लेन गिरने का इशारा कर रहे थे।

हालांकि, बाद में इसकी शिकायत मैच रेफरी को की गई थी, जिसके बाद उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, लेकिन रऊफ की यह हरकत किसी भी भारतीय प्रशंसक को पसंद नहीं आई थी।

हालांकि, अब 28 सितंबर को टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रऊफ को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दे दिया है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने हारिस को क्लीन बोल्ड करने के बाद अपने हाथ से एक इशारा किया था। यह ठीक उसी तरह था जो कुछ दिन पहले हारिस भारतीय प्रशंसकों को देखकर कर रहे थे।

बुमराह ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

बता दें कि, बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया में काफी शांत स्वभाव का गेंदबाज माना जाता है जो काफी कम मौकों पर विकेट मिलने पर सेलिब्रेशन करते नजर आते हैं। जबकि गेंदबाजों को आउट करने के बाद तो वह बिल्कुल भी उस विकेट को सेलिब्रेट नहीं करते हैं, लेकिन हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ट करने के बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) भी खुद को नहीं रोक पाए और अपने साथ से ऊपर से कुछ नीचे जाने का इशारा कर दिया है।

हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी शिकायत आईसीसी से करता है या फिर नहीं। जबकि पीसीबी अगर इसकी शिकायत मैच रेफरी से करते हैं तो फिर बुमराह पर भी जुर्माना लग सकता है, लेकिन इसकी संभावनाएं बेहद कम हैं क्योंकि बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सिर्फ विकेट लेने के बाद जश्न मनाया था ना कि पाकिस्तानी प्रशंसकों की ओर देखकर इशारा किया था।

146 पर ढेर हुआ पूरा पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से भिड़ रही पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर तक नहीं खेल सकी। भारत के खिलाफ एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही पाक 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से इस मैच में साहिबदाजा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे, जबकि फखर जमान के बल्ले से 46 रन की पारी देखने को मिली थी। वहीं, सैम अयूब ने 14 रन का योगदान टीम के टोटल में दिया था।

इन तीन बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो अन्य 7 पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके और इसका खामियाजा उन्हें 146 रन पर ऑलआउट होकर भूगतना पड़ा।

वहीं, इस मैच भारत की ओर से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए थे। जबकि अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दो-दो सफलताएं हाथ लगी थीं।

"क्रिकेट तुम्हारे बस की नहीं..." भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान टीम, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

Tagged:

IND vs PAK jasprit bumrah india vs pakistan Asia Cup 2025 Final
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यह इशारा किया।