रोहित शर्मा अचानक धर्मशाला टेस्ट से हुए बाहर, जसप्रीत बुमराह ने संभाली कमान, BCCI ने दी जानकारी

Published - 09 Mar 2024, 06:48 AM

jasprit bumrah took over the captaincy in place of rohit sharma on the third day of ind vs eng test

Rohit Sharma: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में आमने-सामने है. यह मैच धर्मशाला के मैदान पर चल रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी के आधार पर 259 रनों की बढ़त ले ली थी. तीसरे दिन टीम इंडिया बिना कप्तान के बिना मैदान परल उतरी है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली है. अह मैदान में हिटमैन की गैरमौजूदगी देख फैंस काफी परेशान हैं. ऐसे में उन्हें लेकर एक बड़ी अपड़े सामने आई है कि क्यों रोहित शर्मा अचानक धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन फील्ड से बाहर हैं. इसकी अपडेट खुद बीसीसीआई ने दी है.

इस वजह से Rohit Sharma तीसरे दिन हुए फील्ड से बाहर

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पीठ में दर्द है. इसके चलते वह शनिवार को मैदान में नजर नहीं आए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. बीसीसीआई ने कहा कि रोहित को पीठ में तकलीफ है. वह पीठ में खिंचाव की समस्या से पीड़ित हैं. बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. बोर्ड ने लिखा, ''कप्तान रोहित शर्मा पीठ की समस्या के कारण तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं.'' रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने 103 रनों की खेली पारी

मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी किफायती रहे थे. उनके द्वारा खेली गई शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 259 रन की बढ़त लेने में नाकाम रही. उन्होंने 162 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे. रोहित को इस दौरान शुभमन गिल का काफी अच्छा साथ मिला. गिल ने इस दौरान एक शतक भी लगाया. दोनों के बीच शानदार साझेदारी ने ही धर्मशाला टेस्ट में बढ़त हासिल करने में मदद की।

अच्छी स्थिति में हैं टीम इंडिया अच्छी

अगर भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 218 रन बनाए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 477 रन बनाए. इंग्लिश टीम अब दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी कर रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इंग्लिश टीम यह मैच भी गंवा देगी. क्योंकि दूसरी पारी में भी टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है. बेन स्टोक्स की टीम के स्कोर की बात करें तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने 105 रन पर 5 विकेट दे दिए थे.

ये भी पढ़ें : संन्यास की कगार पर खड़े ये 3 भारतीय बल्लेबाज IPL 2024 में मचाएंगे धमाल, एक को है वर्ल्ड कप छोड़ने का मलाल

Tagged:

team india Ind vs Eng jasprit bumrah Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.