टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार नजर आ रहा है। 3 जुलाई को इंडिया बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच का तीसरा दिन का खेल शुरू हो चुका है। टीम इंडिया को शार्दूल ठाकुर ने पहले सेशन में अहम सफलता दिलवाई। शार्दूल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों आउट करवाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए हैं।
Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के कप्तान को लौटाया पवेलियन
3 जुलाई को एजबेस्टन में इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। तीसरे दिन के पहले सेशन में ही टीम इंडिया ने एक अहम सफलता हासिल कर ली। टीम इंडिया के खाते में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट आ गया।
Jasprit Bumrah, just too good. What a stunner! pic.twitter.com/F5ws8A488q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2022
बेन स्टोक्स को शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड टीम की पारी के 38 ओवर की चौथी गेंद में जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट करवाया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स को बुमराह के हाथों जीवनदान मिला था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार डाइव लगाई और स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बेन महज 25 रन बनाकर ही आउट हो गए।
Jasprit Bumrah से पहले शार्दुल ठाकुर ने भी दिया था बेन स्टोक्स को जीवनदान
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह से पहले टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी बेन स्टोक्स को 18 रन पर जीवनदान दिया था। जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे की टीम इंडिया को ये कैच भारी पड़ सकता है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि बेन को मोहम्मद शमी ने गेंद डाली जिसपर बेन ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की।
लेकिन गेंद को बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं मिल पाया और गेंद हवा में काफी ऊपर गई थी। ऐसे में भारतीय फील्डर के पास गेंद को लपकने का भरपूर समय था और शार्दूल गेंद के पास पहुँच भी गए, लेकिन उनके हाथ से गेंद स्लिप हो गया और इस तरह भारत ने बेन का आसान-सा कैच छोड़ा। हालांकि बेन के लिए जीवनदान फायदेमंद नहीं रहा।