Jasprit Bumrah: भारत और आयरलैंड (IRE vs IND) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज डबलिन में खेला गया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा किया. आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. जबकि भारत ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए.
हालांकि मैच को तेज बारिश की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा. खराब मौसम की वजह से अंपायर ने मैच को रद्द कर दिया. दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिलाए और भारत ने डीएलएस नियम से दो रन से मैच जीत लिया है. इस तरह से भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है. वहीं इस मैच मिली जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
जीत के बाद Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पहली बार टी20 प्रारुप में आयरलैंड दौरे पर कप्तानी करने का मौका मिला. इस मैच में कप्तान ने गेंदबाजी के साथ टीम का अच्छा नेतृत्व भी किया. बुमराह कप्तानी काफी एक्टिव दिखे. उन्होने DRS का भी अच्छा इस्तेमाल किया. जो कि उनकी टीम के हक में गया. कप्तान के ये छोटे-छोटे फैसले ही टीम को जीत दिलाते हैं. उन्होंने इस मैच में मिली जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
''इस जीत का श्रेय पूरी टीम और स्टाफ को जाता है. मौसम की वजह से थोड़ी मदद मिली, इसलिए बहुत खुश हूं. हर खेल में आप और अधिक चाहेंगे.आयरलैंड ने मुश्किल कंडीशन के बाद भी अच्छा खेला. जिसका क्रेडिट उनकी टीम को जाता है. जब आप जीतते हैं. तब भी सुधार करने के लिए कुछ क्षेत्र होते हैं, हर कोई बहुत आश्वस्त है, वे बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं, यह हमेशा अच्छा होता है, हम जहां भी जाते हैं, वे हमारा समर्थन करते हैं, जिससे हमें मनोबल ऊंचा रखने में मदद मिलती है.''
जसप्रीत बुमराह ने इशारों ही इशारों में पांड्या पर कंसा तंज
आयरलैंड दौरे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया. उनकी कैप्टेंसी में भारत को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान पांड्या पर खराब कप्तानी करने आरोप लगे थे. वह गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. खुद पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए महंगे साबित हुए.
उसने बाद वह उस समय फैंस के निशाने पर आ गए जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा की फिफ्टी नहीं होनी और छक्का मारकर मैच जीता दिया. जिसके बाद पांड्या ट्विटर पर #सेल्फिश के नाम से ट्रेंड करने लगे. लेकिन बुमराह आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छी कप्तानी करते हुए नजर आए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हार्दिक पांड्या का बिना नाम लिए कहा कि
''बहुत अच्छा लगा, मैंने एनसीए में इतने सारे सत्र किये, कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं चूक गया हूँ.उन्होंने मुझे अच्छी स्थिति में रखा. आप अपने बारे में नहीं सोच रहे हैं, आप टीम के बारे में सोचते हैं. टीम के लिए योगदान देना हमेशा अच्छा होता है.''