ENG vs IND: Jasprit Bumrah को एमएस धोनी ने फोन कर दिया 'गुरु मंत्र', तेज गेंदबाज ने मैच से पहले किया खुलासा

Published - 01 Jul 2022, 10:22 AM

Jasprit Bumrah And MS Dhoni

ENG vs IND: भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज यानि 1 जुलाई से शुरू हो चुके इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते भारतीय टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी बुमराह के कंधों पर आ गई है। एजबेस्टन में शुरू हुई इस भिड़ंत से पहले जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद किया।

Jasprit Bumrah ने मैच से पहले एमएस धोनी से की बात

India vs South Africa: Jasprit Bumrah glad to see MS Dhoni back in blue ahead of Durban ODI | Cricket News – India TV

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफलतम कप्तान है, साथ ही पूरे विश्व में अबतक तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप 2007, विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम की थी। लिहाजा वे कप्तानी के मामले में कई खिलाड़ियों के प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। इंग्लैंड बनाम भारत 5वें टेस्ट मैच से पहले प्रेस वार्ता के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जब एमएस धोनी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"मेरी माही से बातचीत हुई है, उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने सीधा भारतीय टीम की कप्तानी की, उन्होंने उससे पहले कभी भी किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की थी और वे सफल कप्तानों में से एक है"।

Jasprit Bumrah ने कप्तान बनकर दोहराया 35 साल पुराना इतिहास

Jasprit Bumrah to Lead 5th Test

इसके साथ ही आपको बता दें कि जसप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान में उतरकर इतिहास रच दिया है। दरअसल 35 साल बाद इतिहास एक बार फिर दोहराया गया है क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान बुमराह ने कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है और वे टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

बताते चलें, इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में Team India के पास 2-1 की बढ़त है। ऐसे में यदि भारत 5वें टेस्ट को जीत लेता है या उसे ड्रॉ करने में सफल होता है तो उसके पास 15 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा।

Tagged:

ENG vs IND test Match MS Dhoni jasprit bumrah ENG vs IND ENG vs IND 5th Test ENG vs IND Test Series