IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जारी बैंगलोर टेस्ट मैच का आज यानी रविवार को दूसरा दिन है। आज श्रीलंकाई बल्लेबाज पारी को आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरे थे। लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों के इरादों पर पानी फेर दिया है। श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई है, जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल कर लिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 300 विकेट भी झटक लिए हैं।
Jasprit Bumrah ने एक पारी में चटकाए 5 विकेट
भारत बनाम श्रीलंका बैंगलोर डे-नाइट टेस्ट का पलड़ा टीम इंडिया की तरफ झुक गया है और इसके श्रेय के पूरे तरीके से हकदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है, उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया है। बुमराह ने श्रीलंका की पहली पारी में सिर्फ 10 ओवर डालें है, इसमें उन्होंने 24 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल कर लिए हैं। ये पहला मौका है जब जसप्रीत बुमराह ने भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए एक पारी में 5 विकेट झटके हैं।
Jasprit Bumrah ने इंटरनेशनल करियर में पूरे किए 300 विकेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 गेंदबाज है। बुमराह ने अपने डैब्यू के बाद से ही विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है और लगातार बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत बनाम श्रीलंका बैंगलोर टेस्ट मैच में 5 विकेट लेते ही उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 300 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जसप्रीत (Jasprit Bumrah) ने अबतक भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 120 विकेट, 70 वनडे मैचों में 113 और 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 67 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
बैंगलोर टेस्ट में भारत की श्रीलंका पर बड़ी लीड
इसके साथ ही अगर बात की जाए भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की तो टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में श्रेयस अय्यर के ताबड़तोड़ 92 रनों की बदोलत 252 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 143 रनों की बढ़त के साथ की है। क्रीज पर भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल मौजूद है। खबर लिखने तक श्रीलंकाई गेंदबाज 7 ओवर डाल चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 23 रन बनाए हैं।