बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, Jasprit Bumrah की हालत हुआ सीरीयस, खुद रोहित ने किया खुलासा

Published - 01 Nov 2024, 05:00 AM

bumrah

Jasprit Bumrah: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मेजबान टीम भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा प्लेइंग 11 का ऐलान करना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला था। क्योंकि प्लेइंग 11 से टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम गायब था। हालांकि रोहित शर्मा ने बुमराह को टीम से बाहर रखने का कारण भी बताया है।

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Mukesh Kumar का आतंक, लपेटे में आए कंगारू बल्लेबाज, सिर्फ इतने रन देकर झटके 6 विकेट

इस वजह से बाहर हुए Jasprit Bumrah

bumrah 3rd test

तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आराम दे दिया गया है। रोहित ने खुद इस बात का खुलासा भी किया है कि बुमराह को तीसरे टेस्ट से बाहर रखने का निर्णय पूरी टीम मैनेजमेंट का था। उनकी जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की भारतीय टीम में वापसी हुई है।

इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बुमराह टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। इसलिए उन्हें फिलहाल आराम देने का फैसला किया गया है कि ताकि वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज के लिए फ्रेश रह सकें

साथ ही रोहित शर्मा ने भी टॉस के दौरान पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह को पूर्ण रूप से फिट नहीं होने के चलते आराम दिया गया है।

Team India के सामने होगी बड़ी चुनौती

bumrah

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के सामने तीसरे टेस्ट में खुद को क्लीन स्वीप से बचाने की चुनौती होगी। न्यूजीलैं इस सीरीज में 2-0 से आगे है। अगर भारत मुंबई टेस्ट को भी बचाने में कामयाब नहीं हो पाता है तो कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए टीम इंडिया की ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे शर्मनाक हार साबित होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वॉशिंग्टन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma jasprit bumrah