जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए मोहम्मद शमी समेत 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना, BCCI अधिकारी ने की पुष्टि

Published - 12 Oct 2022, 09:27 AM

Mohammed Shami set to fly australia

भारतीय टीम के सबसे किफायती और गेंदबाजी की रीढ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में खींचाव के चलते टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. इस खबर के बाद सबकी निगाहें उनके रिप्लेसमेंट पर टिकी हुई हैं. 23 अक्टूबर को अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जा सकती है.

इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज के खत्म होने जाने के बाद ये 3 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. जिनमें किसी एक बुमराह की जगह खेलता हुआ देखा जा सकता है. चलिए जानते हैं कौन हैं वो धुरंधर खिलाड़ी?

Jasprit Bumrah की जगह ये 3 गेंदबाज जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया

Team India

एशिया कप के बाद भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह बना हुआ है कि अंतिम ओवरों में कौन गेंदबाजी करता हुआ नजर आएगा. जिस तरह से देखा गया है कि भारतीय टीम 18 और 19 ओवर में फंसती हुई नजर आ रही है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और दीपक चाहर इंजरी के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह किन गेंदबाजों की बड़ी जिम्मेदारी जा सकती है?

दरअसल बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए 3 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. जिसमें दीपक चाहर की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है. हालांकि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट संशय बना हुआ है. जिसके नाम का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भेजा जा रहा है.

सिराज या शमी कौन होगा प्रबल दावेदार?

Siraj and Shami
Siraj and Shami

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि एक बात तो तय है कि मोहम्मद सिराज या फिर मोहम्मद शमी में किसी एक को बुमराह की जगह खेलते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में खेली गई सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने 3 मुकाबलों में 20.80 गेंदबाजी औसत से कुल 5 विकेट चटकाए.

वहीं इस रेस में पहले नंबर मोहम्मद शमी का नाम बना हुआ है. रोहित शर्मा की 15 सदस्यीय दल में देखा जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई से की ओर इसकी पुष्टी होना अभी बाकी है. शमी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वो लगातार अपनी स्किल पर काम रहे हैं.आईपीएल में शानदार बॉलिंग की थी. जिन्हें इनाम के रूप में टी20 विश्व कप में खेलना का मौका मिल सकता है.

Tagged:

jasprit bumrah T20 World Cup 2022 deepak chahar Mohammed Shami
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर