ब्रेकिंग न्यूज: मैदान पर वापसी कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने खुद जानकारी देते हुए फैंस को दी खुशखबरी

Published - 18 Apr 2023, 11:04 AM

ब्रेकिंग न्यूज: मैदान पर वापसी कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने खुद जानकारी देते हुए फैंस को...

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और स्टार बल्ल्बाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में श्रेयस कंधे की चोट के कारण बल्लेबाज़ी करने नहीं आए थे. वहीं जसप्रीत बुमराह भी पिछले आईपीएल सीज़न के बाद से क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियो की वापसी को लेकर एक बयान साझा किया है जिसमें दोनो खिलाड़ी कि फिटनेस अपडेट को लेकर बड़ी बात बोली गई है.

सर्जरी हुई सफल- बीसीसीआई

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अपडेट को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा,

"जसप्रीत बुमराह की सर्जरी न्यूज़ीलैंड में सफलतापूर्वक हो चुकी है. उनकी पीठ की सर्जरी के दौरान वह दर्द से मुक्त रहे. विशेषज्ञ ने तेज़ गेंदबाज़ बुमराह को 6 हफ्ते बाद रिहैबिलिटेशन करने की सलाह दी थी. बुमराह ने बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में शुक्रवार को रिहैबिलिटेशन करना शुरु कर दिया है."

श्रेयस की भी होगी सर्जरी

जसप्रीत बुमराह की सफल सर्जरी होने के बाद बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की भी सर्जरी कराने का फैसला किया है. इस विषय पर बात करते हुए बोर्ड ने कहा,

"श्रेयस अय्यर की भी पीठ सर्जरी होना है. सर्जरी को अगले हफ्ते शुरु किया जाएगा. श्रेयस अय्यर दो हफ्ते तक विशेषज्ञ की देख रेख में रहेंगे. इसके बाद वह रिहैबिलिटेशन करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का रुख करेंगे".

दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए अहम

आने वाला 2023 वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है. इस लिहाज़ से भारत को सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा है. बोर्ड ने यह भी माना की दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिहाज़ से काफी उपयोगी है. ऐसे में श्रेयस अय्यर को जल्द से जल्द वापसी करना होगा. जसप्रीत बुमराह का शुमार भारत के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों मे होता है और वह टीम इंडिया के लिए विश्व कप में काफी अहम योगदान दे सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी मीडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव ने की बड़ी गलती, अब SRH के खिलाफ टीम में नहीं मिलेगा मौका!

Tagged:

shreyas iyer bcci india cricket team jasprit bumrah Jasprit Bumrah Latest News