इंजरी से लौटते ही स्पिन गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन से सीख रहे हैं पैंतरे, देखें वायरल VIDEO

author-image
Rahil Sayed
New Update
Jasprit Bumrah - Ravichandran Ashwin

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला नागपुर में 23 सितंबर यानि आज खेला जाना था. लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैच थोड़ी देरी से शुरू होगा इस बात की अब तक पूरी उम्मीद की जा रही है. ऐसे में मैदान में टीम इंडिया समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या ऑफ स्पिन भी डालते हुए नज़र आए.

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने डाली ऑफ़ स्पिन

Jasprit Bumrah

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच से पहले अभ्यास कर रहे थे. ऐसे में उनको देख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या भी उनके पास पहुंच गए और ऑफ स्पिन में भी अपना हाथ आज़माने लगे.

जैसा की हर कोई जानता है कि आज कल मैदान कैमरा से लेस रहते हैं. ऐसे में जब बुमराह और हार्दिक ऑफ स्पिन का अभ्यास कर रहे थे तो वह कैमरा में कैद हो गए. जिसके बाद अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है.

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में 30 गेंदों पर 71 रन की नाबाद धमाकेदार पारी खेली थी. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 236,67 का था. इतना ही नहीं बल्कि उनके बल्ले से उस दौरान 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले थे.

Jasprit Bumrah कर रहे हैं चोट से वापसी

Jasprit Bumrah

आपको बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 से ठीक पहले चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. हालांकि पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से बूम-बूम को कंगारुओं के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खिलाया गया था.

वहीं एशिया कप 2022 समेत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बुमराह की कमी काफी ज़्यादा खली थी. खासकर डेथ ओवरों में तो टीम को जस्सी के बिना काफी ज़्यादा दिक्कत हुई थी. कहीं ना कहीं टीम के पिछले मुकाबलों में खराब प्रदर्शन का कारण जसप्रीत बुमराह की कमी भी रही थी.

team india indian cricket team hardik pandya Ravichandran Ashwin jasprit bumrah ind vs aus IND vs AUS 2022