जसप्रीत बुमराह ने दिए काउंटी क्रिकेट खेलने के संकेत, आने वाले समय में जल्द कर सकते है काउंटी डेब्यू!

Published - 15 Sep 2019, 06:53 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में कई अच्छे तेज गेंदबाज इस समय मौजूद हैं लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन सबसे आगे निकल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में जिस तरह से गेंदबाजी की है. उससे साबित होता है की मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजो के दौड़ में नंबर एक पर चल रहे हैं. बुमराह ने अब काउंटी क्रिकेट खेलने के विषय पर अपनी राय दी है.

जसप्रीत बुमराह ने बताया कब खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

भारतीय टीम के ही नहीं विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काउंटी क्रिकेट ना खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

" हो सकता है मैं भविष्य में काउंटी क्रिकेट खेलूं. लेकिन मैं अभी का बता नहीं सकता क्योंकि आप लगातार पूरे साल ही खेल रहे हो. बहुत ही कम समय मिलता है जब आपको आराम दिया जाता है."

उन्होंने आगे कहा कि

" इसके साथ ही जब आपको आराम दिया जाता है तो उस समय आपको अपने शरीर पर काम करना होता है. इसलिए आप पूरे 12 महीने लगातार नहीं खेल सकते हैं, आपको अपने शरीर का ध्यान भी रखना पड़ेगा. हो सकता है यदि आगे के समय में मौका मिले तो खेल सकता हूँ."

अपने भारतीय टीम के साथ टेस्ट करियर पर बोले बुमराह

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के शानदार प्रदर्शन पर जब सवाल किया गया तो जसप्रीत बुमराह ने कहा कि

" मैं हमेशा ही टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. मैं दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेला. जो अनुभव मुझे यहाँ से खेलकर मिला है मैं उससे सीखने की कोशिश कर रहा हूँ. अब भारत में खेलना मेरे लिए नयी चुनौती है. मैं इस पर भी खरा उतरने की कोशिश करूँगा."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम कर रहे हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह

आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बुमराह सीमित ओवरों की क्रिकेट के दौरान आराम कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह हिस्सा लेंगे. टेस्ट क्रिकेट में ये जसप्रीत बुमराह का ये पहला सीरीज भारत में होगा.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह काउंटी क्रिकेट