"रोहित कप्तानी करने लायक नहीं" इस दिग्गज ने दिया विवादित बयान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को कप्तानी देने की उठाई मांग

Published - 25 Apr 2024, 02:42 PM

Jasprit Bumrah should be India's captain in T20 World Cup 2024 instead of Rohit Sharma, said Chancha...

Rohit Sharma: जय शाह आईपीएल 2024 से पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या को उपतप्तान भी नियुक्त किया है. उन्होंने इस बात का अश्वासन भी दिया था कि वेस्टइंडीज़ और यूएसएस में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम झंडा गाड़ेगी. हालांकि केकेआर के एक पूर्व डायरेक्टर को लगता है कि रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में कप्तानी के लायक नहीं है.

Rohit Sharma कप्तानी के लायक नहीं

  • कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित (Rohit Sharma) को कप्तानी के लायक न बताते हुए कहा
  • “रोहित शर्मा के प्रति मेरे मन में अत्यंत सम्मान है और मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत क्रिकेटर हैं. हालाँकि, वह फिलहाल बल्लेबाजी फॉर्म से बाहर हैं.
  • विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल अभी बेहतर फॉर्म में हैं और ओपनिंग पोजीशन के प्रबल दावेदार हैं., चूंकि शर्मा कप्तान हैं, इसलिए वह ओपनिंग करेंगे, जिसका मतलब है कि इन-फॉर्म खिलाड़ियों में से एक को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. ”

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर

मैं कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा- जॉय भट्टाचार्य

  • भट्टाचार्य ने क्रिकब़ज से बात करते हुए कहा रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान जसप्रीत बुमराह को बता दिया. उन्होंने कहा
  • "मैं कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के स्थान पर जसप्रित बुमराह को चुनूंगा क्योंकि एक गेंदबाज के रूप में बुमराह का कौशल उन्हें टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनाता है.
  • रोहित ने क्रिकेट में सब कुछ हासिल किया है, लेकिन एक चीज़ है जो उसे करने की ज़रूरत है. विश्व कप जीतो. उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था और अपने करियर का अंत ऊंचे स्तर पर करना चाहते हैं, हम इसे बुक-एंडिंग कहते हैं."

कैसी रही है दोनों की कप्तानी?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने भारत के लिए अब तक टी-20 फॉर्मेट में 54 मुकाबले खेले हैं, जिसमे टीम ने 41 मैच अपने नाम किया है, जबकि 12 मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 1 मुकाबला टाई रहा है.
  • वहीं जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक 2 टी-20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने दोनों ही मैच को अपने नाम किया है, बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास ज्यादा अनुभव है और वे मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन भी बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2024 jasprit bumrah Joy Bhattacharj