"तुम लोग कहां थे जब", टेस्ट में नंबर-1 बनते ही जसप्रीत बुमराह के सिर चढ़ा घमंड, 1 तस्वीर से काट दिया बवाल

author-image
Mohit Kumar
New Update
"तुम लोग कहां थे जब", टेस्ट में नंबर-1 बनते ही Jasprit Bumrah के सिर चढ़ा घमंड, 1 तस्वीर से काट दिया बवाल

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है इसमें कोई शक नहीं है। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो बुमराह की मिसाल यॉर्कर से लेकर स्विंग का जवाब ढूंढते हुए बल्लेबाजों को अक्सर पवेलियन का रास्ता नापना पड़ता है।

हाल ही में 30 वर्षीय गेंदबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 गेंदबाज बनने का मुकाम हासिल किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी तारीफ की जा रही है। लेकिन भारतीय क्रिकेटर ने इन तारीफ़ों के परे अपना एक नजरिया लोगों के सामने रखा है जिसे शायद कुछ पसंद नहीं करेंगे।

Jasprit Bumrah की शानदार वापसी

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

दरअसल, एशिया कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट से जूझ रहे थे। उनको पीठ में स्ट्रेस फ्रेकचर की तकलीफ थी। जिसके कारण उन्हें लगभग 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। साल 2023 में आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान वापसी कर बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर विकेट हासिल कर अपने आगमन का डंका बज दिया था। ये सिलसिला वर्ल्ड कप 2023 में भी जारी रहा और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी है। जहां बुमराह दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए हैं।

सोशल मीडिया के जरिए बुमराह ने कसा तंज

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट फॉर्मेट में आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुके हैं। बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई लिस्ट में भारतीय गेंदबाज 881 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। इसके बाद से ही उनको बधाई देने का सिलसिला जारी है। हर कोई उन्हें विश्व का बेस्ट गेंदबाज होने की बधाई दे रहा है।

लेकिन इस बीच जसप्रीत बुमराह को वो पल याद आए जब चोट के कारण उनकी अनुपलब्धता का मजाक उड़ाया जाता था और सोशल मीडिया पर "अब तो शर्म कर ले बुमराह" जैसे हैशटैग ट्रेंड किए जाते हैं। इन सबका जवाब देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें दर्शाया गया है कि मुश्किल समय में लोग साथ नहीं देते हैं लेकिन बधाई देने के लिए भीड़ जल्दी उमड़ आती है।

publive-image

Jasprit Bumrah के खेलने पर संशय

इसके साथ ही आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड एक खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने पर संशय बरकरार है। ईएसपीएन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्षीय गेंदबाज को कार्यभार प्रबंधन के चलते आराम दिया जा सकता है। जिस प्रकार मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर संवेदनशीलता मानी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंIND vs ENG आखिरी 3 टेस्ट में सप्राइज़ एंट्री करेगा राहुल द्रविड़ का चेला, अकेले दम पर अंग्रेजों की खड़ी कर देगा खाट

jasprit bumrah Ind vs Eng ICC Test Rankings