भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से क्रिकेट में करेंगे वापसी, BCCI ने किया खुलासा

Published - 18 Jun 2023, 10:23 AM

भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Jasprit Bumrah इस सीरीज से क्रिकेट में करेंगे वापसी, BCCI ने किया खु...

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. भारतीय टीम को कई मौके पर उनकी कमी खलते हुए नज़र आई है. गौरतलब है कि टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज़ चोट के कारण लगभग 1 साल से टीम से बाहर है. टीम इंडिया उनकी गैर-मौजूदगी में एशिया कप 2022, टी-20 विश्व कप 2022, और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े इवेंट खेली है. जिसमें टीम को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

इस सीरीज़ से कर सकते हैं वापसी

Jasprit Bumrah
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करने वाली है जिसमें टीम इंडिया 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी जिसका आगाज़ अगस्त में होना है ऐसे में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं. आन वाले एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को देखते हुए यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने उनकी फिटनेस को लेकर बताया कि जसप्रीत बुमारह होने वाली आयरलैंड सीरीज़ के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.

Jasprit Bumrah की जल्द होगी वापसी- सूत्र

Jasprit Bumrah
बीसीसीआई के एक सूत्र ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की फिटनेस को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा

"नितिन पटेल और रजनीकांत बुमराह के साथ मिलकर काम कर रहे है और वह नेशनल क्रिकेट अकादमी मे रिहैब भी कर रहे हैं. दोनों बहुत अनुभवी हैं और बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. यह साल व्हाइट गेंद क्रिकेट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है".

वहीं इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए बताया था कि वह अगस्त में होने वाली आयरलैंड सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह काफी अच्छा दिख रहा है.

टीम इंडिया के लिए क्यों अहम हैं Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले कुछ सालों मे भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई हैं. उनके अलावा डेथ गेंदबाज़ी में कोई भी गेंदबाज़ दूर-दूर तक नज़र नहीं आता. आने वाला एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में बुमराह अगर भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं तो गेंदबाज़ी विभाग काफी मज़बूत हो जाएगा. जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट, वनडे में 72 मैच में 121 विकेट वहीं 60 टी-20 मैच में उन्होंने 70 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

jasprit bumrah