जसप्रीत कर रहे हैं BCCI को गुमराह, चोट का बहाना लेकर टीम से हुए बाहर, अब जमकर कर रहे हैं पार्टी

Published - 10 Feb 2023, 12:34 PM

Jasprit bumrah

भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई अहम खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के कारण टीम से बाहर हैं.

वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो गए. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपनी पुरानी चोट से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जस्सी की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखने को बाद भारतीय समर्थक बुरी तरह से भड़क सकते हैं.

Jasprit Bumrah पार्टी करते हुए धवन के साथ आए नजर

jasprit bumrah

भारतीय समर्थक हर हाल में अपने मैन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं. क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम इंडिया का बॉलिंग यूनिट का फाफी मजबूत नजर आता है. लेकिन वह अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं. जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है.

बता दें पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वह रिहैब कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने एशिया कप 2022, टी20 विश्वकप 2022 जैसे दो बड़े टूर्नामेंट मिस किये हैं. इसके अलावा कई सीरीज नहीं खेल पाए हैं.

बूुमराह इन दिनों बैंगलोर में मौजूद नैशनल क्रिकेट अकडेमी (NCA) में हैं. यहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी मौजूद हैं. इसी बीत दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें यह दोनों खिलाड़ी नाईट आउट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद बुमराह की आलोचना कर रहे हैं.

Jasprit Bumrah

श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी. उस दौरान खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन वह चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए. जिसकी वजह से उनका नाम वापस ले लिया.

वहीं हालि में आई रिपोर्ट्स की मुताबिक जस्सी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं. क्योंकि बोर्ड ने उनके करियर से खिलवाड़ नहीं करते हुए उन्हें चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया है.

यह भी पढ़े: “वो जरूरत से ज्यादा वक्त ले रहा है…”, केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी देख हरभजन सिंह का भी खौला खून, सरेआम दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

IND vs AUS 2023 BGT 2023 shikhar dhwan jasprit bumrah bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.