'बुमराह से कम नहीं हैं शाहीन अफरीदी', पाकिस्तानी खिलाड़ी से हजम नहीं हो रही जस्सी की तरक्की

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jasprit Bumrah And Shaheen Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बॉलिंग पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दिनों बुमराह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपनी धारदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट लेकर सबको हैरत में डाल दिया था. हर कोई उनके इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है, वहीं सलमान बट्ट बुमराह के बेहतरीन प्रदर्शन से खफा दिखाई दिए.

Jasprit Bumrah के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं पाक खिलाड़ी

Salman Butt Salman Butt

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 6 विकेट लेकर ये साबित कर  दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्यों माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman butt) ने बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

'देखिए, शाहिन ने उतना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं. वो बुमराह से कम नहीं है. हालांकि शहीन अफरीदी अनुभव के आधार पर बेहतर होगा. दोनों विश्व क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा अनुभव है. जिस तरह से वो नई गेंद के साथ बॉलिंग करते हैं.'

'तीनों फॉर्मेट में हैं बेस्ट बॉलर'

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके सामने रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, क्योंकि उनके पास काफी वैरिएशन है. उनकी खतरनाक यॉर्कर के सामने बल्लेबाज अपने आप को संघर्ष करता पाते हैं. ये कारनामा बुमराह मैच के दौरान करते रहते हैं.

यही कारण है कि नासिर हुसैन ने भी कमेंट्री के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैच, 128 विकेट,  71 वनडे मैच, 119 विकेट और  58 टी20 मैच, 69 विकेट अपने नाम किए हैं. इसलिए बुमराह को मैच विनर खिलाड़ी माना जाता है.

salman butt Salman Butt Latest Statement Salman butt latest news