"मैं दुखी हूं...", T20 वर्ल्डकप से बाहर होने पर छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मैं दुखी हूं...", T20 वर्ल्डकप से बाहर होने पर छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोटिल होने के कारण आगामी टी20 विश्वकप से बाहर कर दिया गया है। बीते सोमवार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक रूप से जानकारी साझा करते हुए साफ किया कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से जस्सी अपनी पीठ की चोट को लेकर परेशान रहते हैं, अब इसके कारण उन्हें टी20 विश्वकप से भी बाहर होना पड़ा है। जिसके बाद अब तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है। ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख व्यक्त किया है।

Jasprit Bumrah ने वर्ल्डकप से बाहर होने पर बयां किया दर्द

Jasprit Bumrah Ruled Out T20 World Cup

साल 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की चोट के कारण परेशान रहते हैं। बीते 3 सालों से इसी कारण उन्हें समय-समय पर आराम दिया गया है। एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी, लेकिन टी20 विश्वकप के मद्देनजर उन्हें आराम दे दिया गया, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी की लेकिन सिर्फ 2 मैच खेल पाए, जिसमें से 1 मैच में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की।

दक्षिण अफ्रीका के सामने जसप्रीत (Jasprit Bumrah) को एक भी बार मैदान पर उतरते हुए नहीं देखा गया। क्योंकि पहले मैच के अभ्यास के दौरान वे चोटिल हो गए, बीसीसीआई के अनुसार जसप्रीत को पूरी तरह से चोट से उभरने में लगभग 4 से 6 हफ्ते का समय लग सकता है। इसी बीच टी20 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां करते हुए लिखा,

"मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सकूंगा। लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं भारतीय टीम को चियर करूंगा।"

मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज ले सकते हैं Jasprit Bumrah की जगह

मोहम्मद सिराज या शमी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह: रिपोर्ट - mohammed shami mohammed siraj replace jasprit bumrah in india squad for

इसके साथ ही आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है।

bcci team india jasprit bumrah T20 World Cup