इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (India vs England) के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रवींद्र जडेजा का साथ ऐसे समय में दिया जब भारत को रनों की दरकार थी. उन्होंने आखिरी मौके पर खुद को साबित किया. इतना ही नहीं अब तो उनके गगनचुंबी छक्के के मुरीद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी हो गए हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
इस भारतीय तेज गेंदबाज के शॉट के मुरीद हुए पूर्व भारतीय कप्तान
टीम इंडिया ने खेल के तीसरे दिन 95 रनों की बढ़त हासिल की. इसमें केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खास योगदान निभाया. राहुल ने 84 रनों की बेहतरीन पाकी खेली. तो वहीं जडेजा ने भी आखिर में 56 रन बनाकर लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन, टीम इंडिया को बढ़त की ओर ले जाने में पुछल्ले बल्लेबाजों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
खासतौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Six) की. उन्होंने 10वें नंबर पर आकर 34 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 जबरदस्त चौके और एक बेहतरी छक्का निकला. उनके इस छक्के की तारीफ करने से महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी खुद को नहीं रोक सके. इसलिए उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए तेज गेंदबाज को लेकर खास रिएक्शन दिया.
सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाज छक्के का वीडियो साझा करते हुए दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस सिलसिले में सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि, ‘पुछल्ले बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए अहम रनों की वजह से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली. ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड पीछे रहकर कैसे जवाब देता है. वैसे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आज अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा शॉट खेला.’
वायरल हो रहे वीडियो में आप खुद इस भारतीय तेज गेंदबाज के अंदाज को देखकर अपने आपको उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे. उन्होंने जिस गेंदबाज की गेंद पर ये शानदार छक्का जड़ा था वो कोई और नहीं बल्कि सैम करन थे. सैम करन ने उन्हें शॉर्ट गेंद फेंकी थी जिस पर उन्होंने पुल शॉट खेल गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के सीधा पार भेज दिया था. उनका ये छक्का तकरीबन 80 मीटर का था.
अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बुमराह
तेज गेंदबाज के बल्ले से निकले इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. यहां तक कि इंग्लिश खिलाड़ियों के भी होश उड़ गए थे. इसकी वजह यह भी रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिर्फ अपनी आक्रमक गेंदबाजी के लिए चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इस मैदान पर उन्होंने गेंदबाजी के दौरान तो उम्दा प्रदर्शन किया ही, इसके साथ ही बल्लेबाजी के दम पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
Sam Curran gets the taste of his own medicine 😋
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2021
Bumrah smashes 3 consecutive boundaries 🔥
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #JaspritBumrah pic.twitter.com/XgaSYxOf21