भारतीय टीम को तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह अचानक एशिया कप 2023 से हुए बाहर, वापस लौटे मुंबई

Published - 03 Sep 2023, 02:44 PM

भारतीय टीम को तगड़ा झटका, Jasprit Bumrah अचानक एशिया कप 2023 से हुए बाहर, वापस लौटे मुंबई

IND vs NEP: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी की थी। लगभग 1 साल के बाद भारतीय फैंस ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज को एक्शन में देखा, जिसके बाद उम्मीद की जाने लगी कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में पूर्ण रूप से शामिल होते हुए नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा, दरअसल भारत को कल यानि 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेलना है। लेकिन इससे पहले ही जसप्रीत बुमराह वापस भारत लौट आए हैं।

नेपाल के खिलाफ मैच से बाहर हुए Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 2 सितंबर को टीम इंडिया ने अपने एशिया कप 2023 के अभियान की शुरुआत की, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बारिश के चलते मैच पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बिना ही रद्द कर दिया गया। लिहाजा जसप्रीत बुमराह को एक्शन में देखने के लिए फैंस को नेपाल के खिलाफ मैच का इंतेजार था।

लेकिन अब फैंस का ये इंतेजार और भी ज्यादा लंबा होने जा रहा है। क्योंकि जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निजी कारणों के चलते श्रीलंका से वापस मुंबई आ चुके हैं। हालांकि ये कारण क्या है इसको लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस दिन हो सकती है वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिर्फ नेपाल के खिलाफ मैच से बाहर हुए हैं। निजी कारणों के चलते उन्हें बोर्ड ने वापस भारत लौटने की इजाजत दी है। सोशल मीडिया पर उनकी मुंबई लौटते हुए फ्लाइट की तस्वीर भी सामने आ चुकी है। इस बीच अच्छी खबर है कि जसप्रीत बुमराह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए वापस टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

भारत को खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी

आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में लगभग 1 साल बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह शानदार लय में नजर आ रहे थे। अपनी वापसी पर उन्होंने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया था। जिससे उनकी फिटनेस और फॉर्म का अंदाजा हो जाता है। ऐसे में अब नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया को उनकी कमी खल सकती है। हालांकि मोहम्मद शमी इस मैच में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें - श्रीलंका में झमाझम बारिश के चलते एशिया कप 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सुपर-4 के मैच

Tagged:

asia cup 2023 jasprit bumrah IND vs NEP
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.