ना विराट ना रोहित, जसप्रीत बुमराह ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी, जवाब सुन उड़ जाएंगे होश
Published - 15 Sep 2024, 08:44 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ रहा है। दरअसल एक इवेंट में जब बुमराह से इंडिया क्रिकेट टीम में सबसे फ़िट क्रिकेटर कौन है? सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ेंःभारत-बांग्लादेश सीरीज़ के लिए कार्यक्रमों का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे तमाम मुकाबले
Jasprit Bumrah ने खुद को बताया सबसे फिट
टीम इंडिया (Team India) के सबसे फिट खिलाड़ी को लेकर जब जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया तो हर किसी को उम्मीद थी की वह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) या विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लेंगे। लेकिन बुमराह ने सभी को चौंकाते हुए खुद को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सबसे फिट खिलाड़ी बताया। उनका जवाब सुनकर इवेंट में मौजूद हर कोई दंग रह गया।
View this post on Instagram
Jasprit Bumrah ने क्या कहा?
इवेंट में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा,
"आप जिस जवाब की तलाश में हैं, वो मुझे अच्छे से पता है। लेकिन यहां मैं अपना नाम लेना चाहूंगा क्योंकि मैं एक फ़ास्ट बोलर हूं। मैं कुछ समय से खेल रहा हूं। एक फ़ास्ट बोलर होना और इस देश की गर्मी में खेलने में बहुत कुछ लगता है। इसलिए मैं हमेशा फ़ास्ट बोलर्स को प्रमोट करना चाहूंगा।"
Virat Kohli के फैंस ने साधा निशाना
बुमराह ने जैसे ही खुद को टीम का सबसे फिट खिलाड़ी बताया तो सोशल मीडिया पर इससे बवाल मच गया। विराट कोहली के फैंस बुमराह पर भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। कोहली के फैंस का मानना है कि विराट इस समय टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। मैदान पर उनकी फुर्ति का कोई जवाब नहीं हैं। हालांकि इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने जसप्रीत बुमराह के इस जवाब पर उनकी काफी तारीफ भी की।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर, मोहम्मद शमी की चोट ने बढ़ाई टेंशन, न्यूजीलैंड समेत इस टेस्ट सीरीज से भी हुए बाहर
Tagged:
team india jasprit bumrah